facebookmetapixel
LIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीद

बीटीए से पहले वाणिज्य विभाग करेगा अन्य मंत्रालयों से बात

‘अब संबंधित मंत्रालयों के साथ विचार विमर्श शुरू होगा और बड़ी चुनौती शुल्क में कटौती और बाजार तक पहुंच की होगी, जिसकी पेशकश के लिए भारत तैयार है।'

Last Updated- March 30, 2025 | 10:15 PM IST
India US Trade

भारत और अमेरिका प्रस्तावित व्यापार समझौते की रूपरेखा पर मोटे तौर पर सहमत हो रहे हैं, वहीं अमेरिका से आयात बढ़ाने के दबाव के बीच वाणिज्य विभाग जल्द ही भारी उद्योग और पेट्रोलियम मंत्रालयों के साथ बातचीत शुरू करने वाला है। द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए बातचीत शुरू होने के पहले ये अंतरमंत्रालयी बैठकें महत्त्वपूर्ण हैं। वाणिज्य विभाग ने शनिवार को कहा कि बीटीए के तहत आने वाले सप्ताहों में सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञ स्तर की बातचीत वर्चुअल रूप से शुरू होगी, जिससे व्यक्तिगत रूप से बातचीत के शुरुआती दौर का रास्ता साफ होगा। दोनों देश उम्मीद कर रहे हैं कि अगस्त-सितंबर तक बातचीत का पहला चरण पूरा हो जाएगा।

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) की टीम और वाणिज्य विभाग के बीच पिछले कुछ दिनों में हुई बातचीत में व्यापक तौर पर उन सेक्टर को लेकर सहमति बन गई है, जिन्हें समझौते में शामिल (शुल्क में बदलाव और बाजार तक व्यापक पहुंच के लिए) किया जा सकता है। उन सेक्टरों पर भी बातचीत हुई थी, जिन्हें समझौते से बाहर रखने की जरूरत है, क्योंकि इनसे राजनीतिक नुकसान (भारत में) हो सकता है।’

दोनों पक्षों ने प्रगति की है, लेकिन बीटीए के प्रारूप को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका, क्योंकि दोनों पक्षों की संवेदनशीलता भी थी और 4 दिन का वक्त भी बहुत कम था। इसके साथ ही समझौते के व्यापक प्रारूप के लिए दोनों पक्षों के राजनीतिक मंजूरी लेने की भी जरूरत हो
सकती है। दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक यूएसटीआर ब्रेंडन लिंच के साथ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के एक दल ने 25 से 29 मार्च के दौरान भारत भारत का दौरा किया, उसके बाद यह प्रगति हुई है। द्विपक्षीय व्यापार पर चल रही चर्चा के तहत उन्होंने भारतीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। लिंच बीटीए के लिए मुख्य वार्ताकार हैं।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘अब संबंधित मंत्रालयों के साथ विचार विमर्श शुरू होगा और बड़ी चुनौती शुल्क में कटौती और बाजार तक पहुंच की होगी, जिसकी पेशकश के लिए भारत तैयार है। इसका सीधा असर इस बात पर पड़ेगा कि अमेरिका शुल्क रियायतों के लिए किस हद तक तैयार होता है।’ जहां तक वस्तु का सवाल है, अमेरिका की कुछ क्षेत्रों में प्रमुख मांग है, जिसमें कच्चे तेल डेरिवेटिव्स, प्लास्टिक, पॉलिमर, इलेक्ट्रिक वाहनों और डेरी सहित कृषि उत्पाद पर शुल्क कम किया जाना शामिल है। इस मसले पर भारत को संबंधित मंत्रालयों से चर्चा करनी है। उस व्यक्ति ने कहा, ‘संभवतः बड़ी चुनौती (भारत के लिए) इलेक्ट्रिक वाहनों, कृषि उत्पादों जैसे सेब, फलों के जूस, सोयाबीन और बादाम पर आयात कर घटाने को लेकर होगी। इसके अलावा डेरी हमेशा से संवेदनशील रहा है। इसकी वजह से भारत को उद्योग संगठनों के साथ ज्यादा चर्चा करने की जरूरत है।’समझौते के पहले चरण में व्यापक तौर पर वस्तुओं और डिजिटल सेवाओं के कारोबार को उदार बनाने पर मुख्य ध्यान है। हालांकि 4 दिन की बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सभी द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा हुई है। अगले कुछ सप्ताह में इन मामलों में ज्यादा स्पष्टता आएगी।

वाणिज्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार साझा किए, जिसमें बाजार पहुंच बढ़ाना, शुल्क और गैर-शुल्क वाली बाधाओं को कम करना और आपूर्ति श्रृंखला को और बेहतर बनाना शामिल है।’विभाग ने यह भी कहा है कि बातचीत का सफल समापन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने की दिशा में प्रयास की प्रगति को दर्शाता है।

First Published - March 30, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट