facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

बेयर ने गिराए एशियाई शेयर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:37 PM IST


बेयर स्टीयर्न्स की खस्ताहाल वित्तीय हालत और फेडरल रिजर्व की ओर से आननफानन में डिस्काउंट दर में कमी किए जाने के बाद सोमवार को एशिया समेत वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।


 


 बिकवाली के दबाव में यूरोपीय शेयर बाजारों में तीन फीसदी से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एशियाई शेयर बाजारों की स्थिति भी इससे कुछ अलग नजर नहीं आई जहां जापान का प्रमुख शेयर सूचकांक निक्कई 3.5 फीसदी से अधिक नीचे पहुंच गया।


 


अमेरिका का एफटीएसई 100 सूचकांक 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 5,456 अंक पर पहुंच गया। वहीं फ्रांस का सीएसी 40 सूचकांक 2.7 फीसदी नीचे 4,467.49 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर जर्मनी का डीएएक्स सूचकांक 3.8 फीसदी नीचे बंद हुआ।


 


टोक्यो में शिंको सिक्योरिटीज के अत्सुही ओहारा ने कहा,”कहा बाजार को लेकर अनिश्चितता जारी है। निवेशकों के अविश्वास को देखते हुए यह समझा जा सकता है कि सबप्राइम संकट की जड़ें कितनी गहरी हैं।उन्होंने कहा कि केवल किसी निवेश बैंक को खरीदने भर से समस्याएं नहीं सुलझेंगी।


 


बाजार को अमेरिकी सरकार से यह उम्मीद है कि वह सार्वजनिक फंडों में भी निवेश करे। बेयर स्टीयर्न्स के अधिग्रहण की खबर से जापान के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। जापान के बेंचमार्क निक्की 225 सूचकांक में 3.7 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 11,787.51 अंक पर बंद हुआ जो कि ढाई वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट है।


 


वहीं हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 5.2 फीसदी की गिरावट के साथ 21,084.61 अंक पर बंद हुआ। एशिया प्रशांत क्षेत्र में भी सभी बड़े सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस के शेयर बाजार भी गिरावट से दूर नहीं रह सके।

First Published - March 17, 2008 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट