facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हमास, हिजबुल्ला के बाद Israel अब इस आतंकी संगठन का विनाश करने जा रहा है..

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इन हमलों ने बिजली और बंदरगाह के बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया है।

Last Updated- December 19, 2024 | 9:07 PM IST
Israel conducts heavy shelling in central Syria, four killed इजरायल ने मध्य सीरिया में भीषण गोलाबारी की, चार की मौत

यमन में हूती विद्रोहियों का गढ़ बनी राजधानी सना और बंदरगाह शहर पर बृहस्पतिवार को इजराइल की ओर से एक के बाद एक किए गए हवाई हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले से कुछ समय पहले ही हूती विद्रोहियों ने मध्य इजराइल को निशाना बनाते हुए एक मिसाइल दागी। इन हमलों से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ इजराइल के अभियान में तेजी आने के आसार हैं। इजराइल अब तक हूती विद्रोहियों पर उस स्तर के सैन्य हमलों से परहेज करता रहा है जिस स्तर के हमले उसने फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास और लेबनान के हिजबुल्ला पर किए हैं।

इजराइली सेना ने बयान में कहा कि उसने यमन में विद्रोहियों के अंतारिक और तटवर्ती दोनों ठिकानों पर हमले किए, हालांकि उसने हमलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। हूती विद्रोहियों ने पहले कहा था कि हमलों में राजधानी सना और बंदरगाह शहर हुदेदा को निशाना बनाया गया। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इन हमलों ने बिजली और बंदरगाह के बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया है। हगारी ने कहा, ‘‘इजराइल हूती के हमलों से खुद को और अपने नागरिकों को बचाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगा।’’

हूती के नियंत्रण वाले समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ ने खबर में बताया कि कुछ हमलों में राजधानी में बिजलीघरों के साथ-साथ लाल सागर पर रास ईसा तेल टर्मिनल को निशाना बनाया गया। चैनल ने अपनी खबर में बताया कि बंदरगाह शहर हुदेदा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि रास ईसा तेल टर्मिनल पर दो लोगों की जान चली गई। इजराइली सेना ने बयान में यह नहीं बताया कि उसने हमला किसे निशाना बनाकर किया था। बयान में कहा गया, ‘‘सैन्य उद्देश्यों के तहत हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया गया। ये हमले हूती विद्रोहियों के आतंकवादी शासन को कमजोर करेंगे।’’ सना पर एक दशक से अधिक समय से हूती विद्रोहियों का कब्जा है।

इससे पहले, हूती विद्रोहियों ने मध्य इजराइल को निशाना बनाकर एक मिसाइल दागी, जिसके बाद तेल अवीव और अन्य क्षेत्रों में सायरन बजने लगे। इजराइली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने यमन से छोड़ी गई एक मिसाइल को देश में घुसने से पहले ही रोककर नष्ट कर दिया। हूती नियंत्रित मीडिया ने अपनी एक खबर में हमलों के बारे में जानकारी दी लेकिन हताहतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी और न ही यह बताया कि इन हमलों से किस प्रकार का नुकसान हुआ है। इससे कुछ समय पहले ही इजराइली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने यमन से प्रक्षेपित एक मिसाइल को देश में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया और नष्ट कर दिया। इजराइली सेना ने कहा, ‘‘मिसाइल का मलबा गिरने के कारण क्षेत्र में सायरन बजने लगे।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - December 19, 2024 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट