सुदूर प्रशांत क्षेत्र में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिससे वनुआतू (Vanuatu) के पास सुनामी का खतरा पैदा हो गया है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि लॉयल्टी द्वीपसमूह के पास आये भूकंप का केंद्र जमीन से 37 किलोमीटर गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि वनुआतु में ज्वार से एक मीटर (3 फुट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि वह सुनामी के खतरे का आकलन कर रही है।
केंद्र ने कहा कि फिजी, किरीबाती, पापुआ न्यू गिनी, गुआम और अन्य प्रशांत द्वीपीय देशों में एक फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।