facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

1.65 लाख रुपये प्रति रात का किराया देकर ट्रंप के पड़ोसी बने ईलॉन मस्क, दोस्ती से राजनीति तक बढ़ते कदम!

मस्क ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो एस्टेट में एक खूबसूरत कॉटेज किराए पर लिया है, जो ट्रंप के घर के पास ही है।

Last Updated- January 01, 2025 | 6:24 PM IST
FILE PHOTO: Donald Trump Watches SpaceX Launch its sixth test flight of Starship Spacecraft

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक ईलॉन मस्क ने हाल ही में इतिहास रचते हुए $400 बिलियन की संपत्ति का आंकड़ा छू लिया है। लेकिन इस बार वो अपनी संपत्ति के कारण नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं। मस्क ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो एस्टेट में एक खूबसूरत कॉटेज किराए पर लिया है, जो ट्रंप के घर के पास ही है। इस कॉटेज का नाम है बनयान, और यह ट्रंप के मुख्य निवास से कुछ ही कदमों की दूरी पर है।

कॉटेज और किराए की कहानी

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉटेज का किराया करीब ₹1.65 लाख प्रति रात है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि मस्क खुद इसका पूरा किराया देंगे या ट्रंप इसमें मदद करेंगे। मस्क ने इस कॉटेज में चुनाव के दिन शिफ्ट किया और ट्रंप के साथ नतीजे देखे। फिर क्रिसमस से ठीक पहले वे वहां से निकल गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो जल्द ही वापस लौट सकते हैं।

ईलॉन मस्क अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे अक्सर अपने दोस्तों की शानदार प्रॉपर्टीज पर ठहरते हैं। सैन फ्रांसिस्को में वे वेंचर कैपिटलिस्ट डेविड सैक्स के घर में रुकते हैं, जिन्हें हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। वहीं, हवाई के लनाई द्वीप पर अरबपति लैरी एलिसन की प्रॉपर्टीज पर भी मस्क का अक्सर आना-जाना रहता है।

अब तो मस्क और ट्रंप का साथ सिर्फ दोस्तों तक ही सीमित नहीं है। ट्रंप ने मस्क को नवगठित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का सह-प्रमुख नियुक्त किया है। मस्क न सिर्फ ट्रंप की अहम बैठकों में शामिल होते हैं, बल्कि विदेशी नेताओं के साथ चर्चाओं में भी भाग लेते हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में कई डिनर भी किए हैं।

मस्क और ट्रंप: क्या है अगला कदम?

ईलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की यह दोस्ती राजनीति और टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई कहानियां बुन रही है। मस्क का मार-ए-लागो में रहना और ट्रंप के साथ उनकी बढ़ती भागीदारी यह साफ दिखाती है कि कुछ बड़ा पक रहा है। अब देखना यह है कि यह जोड़ी आगे क्या बड़ा धमाका करती है।

First Published - January 1, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट