facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Salary Increment: इस साल टॉप अधिकारियों की सैलरी में होगा कितना इनक्रिमेंट, आप भी जानिए!

Last Updated- January 30, 2023 | 6:36 PM IST
Rupee

Salary Increment in India 2023: भारत में टॉप अधिकारियों को इस वर्ष वेतन में औसतन 9.1 फीसदी की वृद्धि मिलने की उम्मीद है। इससे पिछले साल यानी 2022 में टॉप अधिकारियों का वेतन 8.9 फीसदी बढ़ा था।

वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन पीएलसी (Aon PLC) ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) की औसत सैलरी 8.4 करोड़ रुपये थी जो बीते चार वर्षों में 21 फीसदी बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि कार्यकारियों को संगठन का मूल्य बढ़ाने पर पुरस्कृत करने पर जोर दिया जाता है।

एऑन के भारत में हालिया ‘एग्जिक्यूटिव रिवॉर्ड्स सर्वे’ के मुताबिक प्रत्येक तीन में से एक कंपनी विविधता के स्तर को बेहतर करने पर ध्यान दे रही है। यह सर्वे निदेशक मंडल और वरिष्ठ प्रबंधन पदों के लिए किया गया है। यह इसका 12वां अध्ययन है और इसमें 25 से अधिक उद्योगों में 519 कंपनियों से मिले आंकड़ों का विश्लेषण किया गया।

एऑन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (मानव पूंजी समाधान, भारत और दक्षिण एशिया) नितिन सेठी ने कहा, ‘वरिष्ठ कार्यकारियों के वेतन में वृद्धि उनके द्वारा संगठन में लाए गए मूल्य पर आधारित होती है।’ उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते और अस्थिर कारोबारी माहौल में कंपनियां ऐसा कार्यकारी भुगतान कार्यक्रम अपनाना चाहती हैं जिससे उचित व्यवहार लाया जा सके, जो किफायती हो और दीर्घकालिक कारोबारी परिणामों में योगदान देने वाला हो।

यह भी पढ़ें: Budget 2023 में आर्थिक वृद्धि की गति बनाए रखने पर होगा जोर

अध्ययन में पाया गया कि बीएसई की शीर्ष 30 कंपनियों में सीईओ को निश्चित आय पर 176 फीसदी दीर्घकालिक प्रोत्साहन (एलटीआई) दिया गया। मुख्य परिचालन अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी, बिक्री प्रमुख और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी जैसे सी-स्तर के अन्य कार्यकारियों के लिए यह 103 फीसदी रहा। इन जैसी अन्य कंपनियों में सीईओ के लिए औसत एलटीआई राशि 10 करोड़ रुपये है।

First Published - January 30, 2023 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट