भारत

दुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन पर डॉनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन, जॉर्जिया मेलोनी, बेंजामिन नेतन्याहू सहित विश्व के दिग्गज नेताओं और उद्योगपतियों ने दी बधाई

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 17, 2025 | 11:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन सहित विश्व के कई नेताओं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, विपक्षी नेताओं और उद्योगपतियों ने बधाई दी। पुतिन और ट्रंप के अलावा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की जॉर्जिया मेलोनी, यूरोपीय आयोग (ईसी) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, दलाई लामा सहित अन्य हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

रूस के मंत्रिमंडल के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा, ‘मैंने आप सभी की ओर से भारत के प्रधानमंत्री एवं हमारे मित्र को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार स्वतंत्र और संप्रभु नीति का अनुसरण करती है और इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आर्थिक मोर्चे पर शानदार सफलता हासिल कर रही है।’

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों में द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों पर एक राष्ट्रीय सहमति है, जो राजनीति एवं दलगत भावनाओं से ऊपर है। पुतिन ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बताया,‘मैं यह कहना चाहूंगा कि आधुनिक एवं समकालीन इतिहास और सोवियत संघ के समय से और वर्तमान समय में रूस के साथ भारत के साथ संबंध सदैव भरोसेमंद और मैत्रीपूर्ण रहे हैं।’

मोदी और पुतिन ने 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय एजेंडे के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मोदी ने कहा कि वह इस साल के अंत में भारत में रूसी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। पुतिन के दिसंबर में भारत आने की संभावना है। मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया। पुतिन ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने में मोदी के ‘महान व्यक्तिगत योगदान’ की सराहना की।

एक दिन पहले यानी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी थी। ट्रंप ने कहा कि मोदी शानदार काम कर रहे हैं। ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों को मोदी के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।‘

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा, ‘अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दी! वह शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति डीजेटी’। बुधवार सुबह ट्रंप ने उनकी बातचीत के बारे में एक भारतीय अखबार की रिपोर्ट पोस्ट की।

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा नए स्ट्रैटजिक यूरोपियन यूनियन (ईयू)-इंडिया एजेंडा अपनाने पर प्रसन्नता जाहिर की। दोनों नेताओं ने वर्ष के अंत तक भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘भारत में सबसे लंबे समय तक रहने वाले अतिथि के रूप में, मैंने पिछले कुछ वर्षों में हुए दूरगामी विकास और समृद्धि को प्रत्यक्ष रूप से देखा है और मैं हाल के दिनों में आपके बढ़ते आत्मविश्वास और शक्ति के लिए आपको बधाई देता हूं।’ इस पत्र को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की वेबसाइट पर भी साझा किया गया है।

बुधवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वाद और स्नेहपूर्ण संदेशों से अभिभूत हैं जो उनके जन्मदिन पर देश और विदेश से आए हैं। उन्होंने कहा कि ये शुभकामनाएं केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि एक बेहतर भारत बनाने के लिए साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों के लिए आशीर्वाद हैं। मोदी ने कहा,‘मैं और भी अधिक ऊर्जा और भक्ति के साथ काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं ताकि हम विकसित भारत के अपने सपने को साकार कर सकें।‘

इससे पहले मध्य प्रदेश के धार में एक सार्वजनिक बैठक में प्रधानमंत्री ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। मोदी ने ‘नए भारत’ के उदय की सराहना की जिसने सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को ‘घुटनों पर ला दिया’। मोदी ने कहा,‘हमारे बहादुर सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही देश और दुनिया ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को रोते हुए और अपनी दुर्दशा का वर्णन करते हुए देखा।’

मोदी का यह बयान जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर के उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें उसने भारतीय हमलों में अपने संगठन के मुख्यालय नष्ट होने, आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के हताहत होने का जिक्र किया था।

मोदी ने कहा,’यह नया भारत है, जो किसी भी परमाणु खतरे से नहीं डरता। यह दुश्मन के घर में घुसकर हमला करता है।’ उन्होंने लोगों से ‘स्वदेशी’ वस्तुओं के इस्तेमाल का आह्वान किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों और देश भर में पार्टी संगठन ने प्रधानमंत्री का 75वां जन्मदिन मनाने के लिए स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, ‘स्वदेशी’ मेले, रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियानों आदि की शुरुआत की।

मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण से प्रेरित एक पेंटिंग प्रदर्शनी दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में जनता के लिए शुरू की गई जबकि दिल्ली विधान सभा ने प्रधानमंत्री के जीवन और नेतृत्व पर आधारित एक प्रदर्शनी आयोजित की। दिल्ली विधान सभा में मोदी के बचपन पर आधारित एक लघु फिल्म, ‘चलो जीते हैं’ भी दिखाई गई। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मोदी को मिले स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पौधरोपण अभियान में भाग लिया और कल्याणकारी उपायों की घोषणा की। प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए राज्यपाल भी शामिल हुए। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने 75 पेड़ के पौधे लगाने का अभियान शुरू किया।

मोदी से मिले पेप्सिको के चेयरमैन लागुआर्टा

अमेरिकी पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि पेप्सिको के चेयरमैन और सीईओ रेमन लागुआर्टा ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी गईं और कहा गया कि इस बैठक में भारत के प्रति पेप्सिको की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत करने और विनिर्माण, स्थिरता, नवाचार और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के संबंध में चर्चा हुई।

पे​प्सिको ने पोस्ट में कहा, ‘इस चर्चा ने भारत के प्रति प्रमुख विकास बाजार के रूप में हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया। पेप्सिको तीन दशकों से अधिक समय से भारत की विकास गाथा का हिस्सा रही है। हम समुदायों, उपभोक्ताओं और अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक प्रभाव डालते हुए भविष्य में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

एक सूत्र के अनुसार, पे​प्सिको के वरिष्ठ अ​धिकारी 15 से 19 सितंबर तक भारत के दौरे पर हैं। ये अधिकारी कंपनी के जीसीसी मुख्यालय हैदराबाद में अपनी तिमाही बैठक भी करेंगे।

अनूठी क्षमता का प्रदर्शन: मित्तल

उद्योगपति सुनील भारती मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग जगत के नेताओं को सुनने और देश के लिए अच्छे विचारों को तुरंत समझने की अनूठी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उदाहरण के लिए जापान की यात्रा के दौरान उन्होंने जापानी निवेशकों के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में एक सिंगल-विंडो क्लियरेंस डेस्क बनाने का वादा किया। यह एक ऐसा कदम है जिसने भारत में निवेश करने के बारे में उनके दृष्टिकोण को पूरी तरह बदल दिया।

(साथ में एजेंसियां)

First Published : September 17, 2025 | 11:01 PM IST