उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, अनुपूरक बजट और अहम विधेयकों पर रहेगा फोकस

विपक्ष सदन में संभल, बहराइच में हुए संघर्ष, प्रदेश में बढ़ते अपराध, गन्ना कीमतों और झांसी मेडिकल कालेज में हुई आगजनी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरेगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 15, 2024 | 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी जबकि कई विधेयक भी पारित कराए जाएंगे। विपक्ष सदन में संभल, बहराइच में हुए संघर्ष, प्रदेश में बढ़ते अपराध, गन्ना कीमतों और झांसी मेडिकल कालेज में हुई आगजनी का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरेगा।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के मुताबिक, शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को औपचारिक कार्यों के साथ, अध्यादेश व अधिसूचनाएं आदि सदन के पटल पर रखी जाएंगी साथ ही विधायी कार्य भी होंगे। वहीं मंगलवार को दोनो सदनों में वित्त वर्ष 2024-25 का दूसर अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक बजट में महाकुंभ के दौरान कराए जाने वाले विकास कार्यों के साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए धनराशि का आवंटन किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी धन की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की जा सकती है। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में जुलाई में 12,209 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। इस बार का अनुपूरक बजट लगभग 10,000 करोड़ रूपये का हो सकता है।

इसके अलावा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 10 अध्यादेश पेश किए जाएंगे जिनमें माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश 2024, निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश, राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय अध्यादेश और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग संशोधन अध्यादेश प्रमुख हैं। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की ओर से जारी कार्यवृत्त के मुताबिक शीतकालीन सत्र मात्र चार ही दिनों का होगा और गुरुवार को सदन स्थगित कर दिया जाएगा।

Also read: Maha Cabinet: बीजेपी-19, शिवसेना (शिंदे गुट)- 11, एनसीपी (अजीत पवार गुट)-09, जानेंं खास बातें

उधर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष की माैजूदगी में हुई सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए और सदन को चलाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में हुई बैठक में योगी ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के कुशल संचालन के लिए सभी दलों का सहयोग मांगा।

योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न हो, सभी को इसका ध्यान रखना चाहिये। सदन को ज्यादा से ज्यादा समय तक संचालित किया जाए, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस बैठक में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा मोना, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

First Published : December 15, 2024 | 9:28 PM IST