उत्तर प्रदेश

Varanasi: हर घंटे हजारों लोग करेंगे सड़क से 50 मीटर ऊपर सफर, PM मोदी ने किया तीसरे सबसे बड़े रोप-वे का उद्घाटन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 24, 2023 | 10:16 PM IST

वाराणसी दुनिया में रोपवे के जरिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने वाला तीसरा शहर बनेगा।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास किया। पहले चरण में दो साल की अवधि में पूरा होने वाले रोपवे की लंबाई 3.8 किलोमीटर होगी और इसे बनाने पर 644 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रोपवे वाराणसी में सड़क से 50 मीटर ऊपर दौड़ेगा जिस पर दोनों दिशाओं में एक घंटे में 6000 लोग यात्रा कर सकेंगे।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी शहर के जाम से बचने के लिए रोपवे अच्छा साधन बनेगा। इसके बनने से कैंट रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और गोदौलिया के बीच की दूरी महज चंद मिनटों की रह जाएगी। रोपवे का संचालन हर रोज 16 घंटे होगा।

वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बार्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (एनएचएलपीएल) मिलकर कर रही हैं। भारत विश्व में तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा। वर्तमान में बौलीविया के लोपेड और मैक्सिको में इसका इस्तेमाल हो रहा है।

शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का बॉटलिंग प्लांट शामिल है। वाराणसी के सिगरा में बन रहे इंडोर स्टेडियम के दूसरे व तीसरे चरण के 206 करोड़ रुपये के कामों का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक साल के भीतर वाराणसी में 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए और हर महीने 50 लाख लोग आ रहे हैं। वाराणसी में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है आज ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर बनाने के काम का लोकार्पण किया गया है। गंगा नदी के दोनो तरफ 5 किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती कराए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि वाराणसी का लंगड़ा आम सहित कई सब्जियों का विदेशों में निर्यात होने लगा है। पूर्वांचल में पीने के पानी की समस्या दूर हो रही है और 9 सालों में 8 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचा है।

इस मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़ी जाति के व्यक्ति में अपमानजनक बातें बोलकर भारत का अपमान किया है। इसलिए न्यायालय ने उनके कृत्यों के लिए सजा सुनाई है। उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है।

First Published : March 24, 2023 | 5:20 PM IST