UP International Trade Show 2.0: ग्रेटर नोयडा में बुधवार से शुरु हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 में देश और दुनिया के उद्यमी प्रदेश के हस्तशिल्प, उत्पादों, पाककला और संस्कृति से रूबरू होंगे।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे जबकि 29 सितंबर को समापना समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल होंगे।
इस ट्रेड शो का आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। ट्रेड शो का हिस्सा बनने के लिए अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेताओं ने पंजीकरण कराया है और इसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है।
प्रदेश के लघु एवं सूक्ष्म उद्यम व खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आज विश्वपटल पर ब्रांड यूपी की पहचान बन गया है। आयोजन में 2500 स्टाल्स एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से देश-दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयोजन में 3,50,000 से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जो विगत वर्ष से भी अधिक है। सचान ने बताया कि दूसरा संस्करण पहले संस्करण से भी बड़ा होने जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित और बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, तो भारत और वियतनाम का जायका भी आगंतुकों को आकर्षित करेगा। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्हें प्रदेश की संस्कृति से भी अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के सहयोग से वियतनाम, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला, मिश्र एवं कजाकिस्तान के सांस्कृतिक ग्रुप्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के परम्परागत परिवेश एवं परिधान को दुनिया के सामने एक फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। फैशन शो में कपड़ा मंत्री, भारत सरकार गिरिराज किशोर भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी एवं प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी भी मौजूद होंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा अपने अभिनव प्रयासों, उत्पादों को शोकेस किया जा रहा है।
🎤 Press Conference Highlights – UP International Trade Show 2024
Today, Shri Rakesh Sachan, Hon’ble Minister, along with Shri Rakesh Kumar, Chairman, India Exposition Mart Ltd., led the press conference for the UP International Trade Show 2024 at the India Expo Centre & Mart,… pic.twitter.com/Lz7ZVI3GPr
— Uttar Pradesh International Trade Show (@UPIntrTradeShow) September 24, 2024
ओडीओपी, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास तथा संस्कृति एवं सूचना विभाग द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से अपनी उपलब्धियों को शोकेस किया जा रहा है। साथ ही साथ प्रदेश के उभरते निर्यातकों द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन के माध्यम से अपनी दक्षता का परिचय दिया जाएगा।
रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को इस आयोजन के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। स्टार्ट अप, ई-कॉमर्स, एक्सपोर्ट्स आदि विषयों पर तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जा रहा है।
ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों ब्रज, अवध, रोहिलखंड, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, और पश्चिमी यूपी की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। दर्शक शिव तांडव और कथक नृत्य नाटकों जैसी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे।
प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन का यूफोरिया बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इसके अलावा, इस वर्ष के पार्टनर कंट्री वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।