उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के पहले शाही स्नान पर 1.6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सोमवार तड़के तीन बजे से स्नान के लिए शुरू हुआ श्रद्धालुओं का तांता देर शाम तक चलता रहा और शाम 6 बजे तक इनकी संख्या डेढ़ करोड़ के पार हो चुकी थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 13, 2025 | 7:41 PM IST

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर ही संगम के 44 घाटों पर उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी और ज्यादातर घाटों पर रात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गयी थी। सोमवार सुबह 9.30 बजे ही संगम में स्नान करने वालों की तादाद 60 लाख पार कर गयी थी। प्रदेश सरकार की ओर से स्नान करने आए भक्तों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए। महाकुंभ में शामिल होने देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेशों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लौरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में पहुंची हैं। उन्होंने सोमवार को व्यासानंद गिरि महराज का पट्टाभिषेक किया।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पर्व स्नान के दो दिन पूर्व ही लाखों की तादात में श्रद्धालुओं ने स्नान किया था और पहले दिन श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिला है। पहले ही दिन प्रयागराज व आसपास के इलाकों समेत बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश जैसे प्रांतों की भारी भीड़ संगम समेत तीर्थराज प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर देखने को मिली। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले 45 दिनों में महाकुंभ-2025 में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान से भी ज्यादा भक्तों की भीड़ उमड़ सकती है।

सोमवार से संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं का एक महीने लंबे कल्पवास की भी शुरुआत हो गयी है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासी संगम में स्नान कर कल्पवास के कठिन नियमों का महाकुंभ अवधि के दौरान पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, सद्गति, मोक्ष प्राप्ति और सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।

Also read: Maha Kumbh Photos: तस्वीरों में देखें महाकुंभ के पहले शाही स्नान की दिव्यता-भव्यता

प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को संगम घाट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल महाकुंभ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखे तो जापान से आए पर्यटक महाकुंभ में अपार जनसैलाब को देखकर स्थानीय गाइडों से जानकारी लेते दिखे। रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से आए सनातनी श्रद्धालुओं ने सोमवार को आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षात्कार करने के साथ ही पुण्य की डुबकी भी लगाई।

महाकुंभ का दूसरा पर्व स्नान मंगलवार को मकर संकर्ति के अवसर पर सुबह 6 बजे से शुरु होगा। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि सहसे पहले सुबह 6.15 बजे सन्यासी अखाड़े से श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा स्नान करेगा। इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द का स्नान होगा। इसके बाद सुबह 8 बजे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा के सन्यासी स्नान करेंगे। इसके बाद बैरागियों के अखाड़ों का स्नान मंगलवार सुबह 10.40 बजे से शुरू होगा।

First Published : January 13, 2025 | 7:41 PM IST