उत्तर प्रदेश

CM योगी ने किया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण, नेपाल सीमा तक सफर हुआ आसान और तेज

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के शुरू होने के साथ ही दिल्ली और नेपाल के बीच की दूरी और पहुंचने में लगने वाला समय कम हो गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 20, 2025 | 7:58 PM IST

शुक्रवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करते हुए उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसने नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों की सहूलियतें भी बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यूपी का एक अत्यंत महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पहुंच गया है, जहां से यात्रियों को वाया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, आगरा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे नई दिल्ली तक की यात्रा बेहद सुखद हो जाएगी।

भारत-नेपाल व्यापार को मिलेगी गति

आज से शुरू हुआ 7283.28 करोड़ रूपये की लागत से तैयार 91 किलोमीटर लंबा फोरलेन लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से आजमगढ़ तक फैला है और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह भारत-नेपाल व्यापार को गति देगा, क्योंकि नेपाल अपनी आयात आवश्यकताओं के लिए भारत पर निर्भर है। आगे चलकर यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे, जो नेपाल सीमा के और करीब होगा, इस मार्ग के साथ मिलकर क्षेत्र में व्यापार और कनेक्टिविटी के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी भारत को और सशक्त करेगा।

Also read: बेमौसम बारिश से बरबाद हुआ मलिहाबादी दशहरी आम, किसानों को रुला रहे दाम

उद्योग और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर सफर से समय की भी बचत होगी। गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ जाने में सिर्फ तीन घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक्सप्रेस वे निवेश के आधार बन रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगिक विकास की नई नींव पड़ रही है। उन्होंने कहा कि गीडा में पिछले आठ सालों में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतरे जिससे 40 हजार स्थानीय नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला।

हर जिले में बनेंगे इंडस्ट्रियल क्लस्टर

उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद इस साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात मिल जाएगी। इन एक्सप्रेसवे पर हर जिले में औद्योगिक क्लस्टर विकसित किया जा रहे हैं। इन औद्योगिक क्लस्टर में उद्योग लगेंगे, एमएसएमई की इकाइयां स्थापित होंगी, फिशरीज और एग्रीकल्चर के व्यवसाय की गतिविधियां आगे बढ़ेंगी।

Also read: CM योगी देंगे पूर्वांचल को औद्योगिक सौगात, GIDA में ₹1551 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी में नंबर एक है। यूपी एक्सप्रेस वे के मामले में तो नंबर एक है ही, सबसे लंबा रेल नेटवर्क भी यहीं है। यही नहीं, 2017 के पहले दो एयरपोर्ट वाले इस राज्य में आज 16 एयरपोर्ट हैं। चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं और देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा के जेवर में बन रहा है।

First Published : June 20, 2025 | 7:12 PM IST