facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Ayodhya: अब रामनगरी में भी होगा आपका घर! 10 हजार लोगों के लिए बनाए जाएंगे फ्लैट

अयोध्या शहर में वैक्स म्यूजियम और पर्यटन केंद्र का निर्माण भी जल्दी पूरा किया जाएगा।

Last Updated- June 13, 2024 | 3:29 PM IST
ayodhya
Representative Image

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अब अयोध्या में विकास व सौंदर्यीकरण के कामों को युद्धस्तर पर शुरु किया जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अपना आशियाना बनाने की मांग में बड़े पैमाने पर आयी तेजी को देखते हुए हजारों की तादाद में फ्लैट बनाए जाएंगे।

अयोध्या में जल्द ही 10000 फ्लैटों का निर्माण शुर किया जाएगा जिसे स्थानीय के साथ बाहर के लोग भी खरीद सकेंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सरयु तट पर ठहराने के लिए बड़े क्षेत्रफल में टेंट सिटी बनाई जाएगी। अयोध्या शहर में वैक्स म्यूजियम और पर्यटन केंद्र का निर्माण भी जल्दी पूरा किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक शहर मं वशिष्ठ कुंड के पास 10000 लोगों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। इनमें अल्प, मध्यम व उच्च आय वर्ग के लिए फ्लैट होंगे। इस आवासीय योजना के लिए 35 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। इसी साल इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण खोला जाएगा।

विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में सरयू के किनारे सेना के पायरिंग जोन की 2211 एकड़ जमीन मिली है जिस पर पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाएगा। डूब क्षेत्र में आने के कारण इस जमीन पर स्थाई निर्माण नही किया जा सकता है लिहाजा यहां फांउंडेन पार्क और टेंट सिटी बसाई जाएगी। इस इलाके के ही करीब पहले से ही 600 टेंट लगाए गए थे जहां सरयु तट पर रुकने की चाह वाले श्रद्धालुओं को जगह दी जाती है। अब सेना की फायरिंग रेंज की जमीन मिलने के बाद टेंट सिटी का विस्तार होगा। मानसून के दौरान टेंट सिटी का संचालन नहीं होगा।

इसके अलावा अयोध्या में बन रहे वैक्स म्यूजियम का निर्माण भी तेज कर दिया गया है। ढाई एकड़ जमीन पर सात करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस वैक्स म्यूजियम के देश में सबसे बड़ा होने का दावा किया जा रहा है। इसका निर्माण निजी सार्वजनिक सहभागिता के आधार पर किया जा रहाहै। वैक्स म्यूजियम का निर्माण देश के जाने माने वैक्स कलाकार सुनील केडलूर कर रहे है जो पहले से ही मुंबई, गोवा और केरल में कई वैक्स म्यूजियम बना चुके हैं। इस म्यूजियम में रामायण की कथाओं के 75 मॉडल तैयार किए जाएंगे।

First Published - June 13, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट