facebookmetapixel
Stock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरल

UP: योगी सरकार बीमार औद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करेगी, ब्याज मुक्त लोन देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए उद्योग की स्थापना में सहयोग के साथ ही बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन में भी मदद कर रही है।

Last Updated- March 15, 2024 | 7:52 PM IST
महाराष्ट्र में योगी की हूंकार आएंगे तो मोदी ही, Lok Sabha election 2024: If Yogi shouts in Maharashtra then only Modi will come

प्रदेश में बीमार इकाईयों की मदद के लिए एकमुश्त पुनर्वासन नीति, वहीं औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को हरदोई जिले के सण्डीला क्षेत्र में स्थित श्री गंग इण्डस्ट्रीज एण्ड एलाईड प्रोडक्ट्स लिमिटेड सिकंदराबाद सण्डीला को वर्ष 2016-2017 से 2022-2023 तक छह वित्तीय वर्ष के वैट/जीएसटी/राज्य आबकारी राजस्व की धनराशि की प्रतिपूर्ति के रूप में 11.11 करोड़ एवं पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी को 7.36 करोड़ रूपए और ब्रिन्दावन एग्रो इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मथुरा को 14.98 करोड़ रुपये की धनराशि प्रोत्साहन योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण के रूप में देने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित निवेश नीति में निवेश की नई योजनाओं में अनुमन्य विभिन्न सुविधाओं का लाभ बीमार इकाइयों को भी प्राप्त हो, इसलिए उत्तर प्रदेश एकमुश्त पुनर्वास नीति के जरिए पात्र बीमार औद्योगिक इकाइयों के पुनर्वास हेतु रियायतें और सुविधाएं दे जाने का प्रावधान है।

Also read: UP सरकार 22 मार्च से चलाएगी स्पेशल बसें, होली पर दिल्ली से UP आना-जाना होगा आसान

मंत्री ने बताया कि नोडल एजेंसी पिकप द्वारा बीमार इकाइयों की अर्हता की समीक्षा की जाती है एवं पात्र  इकाईयों को सुविधाएं-रियायत प्रदान किए जाAने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया जाता है। इन सुविधाओं में बिके हुए उत्पाद व कच्चे माल की खरीद पर दिए गए वैट/जीएसटी/राज्य आबकारी राजस्व की धनराशि की प्रतिपूर्ति सम्मिलित होती है। जिसके तहत  हरदोई जिले के सण्डीला में स्थापित श्री गंग इंडस्ट्रीज एण्ड एलाईड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने पुनर्वासन के लिए आवेदन किया गया था।

नोडल एजेंसी पिकप द्वारा बीमार इकाई की अर्हता की समीक्षा कर दिए गए रिपोर्ट के आधार पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पात्र औद्योगिक इकाई को पुनर्वासन की धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गुरुवार को कुछ अन्य बीमार इकाइयों को भी प्रोत्साहन राशि दिए जाने के निर्देश जारी किए गए।

First Published - March 15, 2024 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट