facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

UP Housing Board: खाली फ्लैट्स छूट के साथ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध

Last Updated- December 21, 2022 | 4:50 PM IST
Macrotech Developers

अब देश-दुनिया में कहीं भी बैठे लोग उत्तर प्रदेश में सरकारी आवासीय योजना में मकान खरीद सकेंगे। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP Housing Board) ने खाली पड़े फ्लैटों (Vacant flats) की बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की शुरुआत की है। परिषद के पोर्टल के जरिए आवेदक बिना दफ्तर आए फ्लैट खरीद सकेंगे। आवास विकास ने खाली पड़े फ्लैटों की बिक्री के लिए छूट का भी ऐलान किया है। परिषद के पास प्रदेश के कई शहरों में विभिन्न आवासीय योजनाओं में 10,000 से ज्यादा फ्लैट खाली पड़े हैं जिनकी बिक्री कई बार पंजीकरण खोले जाने के बाद भी नहीं हो सकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 3,300 के लगभग फ्लैट राजधानी लखनऊ में खाली हैं।

परिषद ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध फ्लैट्स पर नहीं लेगी जीएसटी

आवास विकास परिषद खाली फ्लैटों की बिक्री में एकमुश्त भुगतान करने पर आवेदक को कुल कीमत में 10 फीसदी की छूट देगी। पहले एकमुश्त भुगतान पर केवल पांच फीसदी छूट दिए जाने का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर 10 फीसदी किया गया है। इसके साथ ही परिषद ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध किसी भी फ्लैट के लिए जीएसटी भी नहीं लेगी।

60 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान कर देने पर फ्लैट की रजिस्ट्री कर दी जाएगी

परिषद अधिकारियों का कहना है कि फ्लैटों के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा और पंजीकरण होने की सूचना के साथ ही आवेदन पत्र आदि सभी औपचारिकताएं भी वहीं जारी कर दी जाएगी। पंजीकरण के समय 10 फीसदी की राशि जमा करनी होगी, जिसके तुरंत बाद आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। आवंटन पत्र जारी करने के बाद 60 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान कर देने पर फ्लैट की रजिस्ट्री कर दी जाएगी और आवंटी को 10 फीसदी छूट का लाभ दिया जाएगा। आवास विकास परिषद ने ऑनलाइन बिक्री के जिन फ्लैटों की सूची जारी की है उनके दाम भी नहीं बढ़ाए हैं। सभी फ्लैट पुरानी कीमत पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद व आगरा शहरों में सबसे ज्यादा फ्लैट ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

बिक्री के लिए उपलब्ध सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं

परिषद आयुक्त की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध इन फ्लैटों की लोकेशन ऑनलाइन पता की जा सकेगी और उनके खूबियों के बारे में भी वहीं से पता किया जा सकेगा। बिक्री के लिए उपलब्ध सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं और उन पर कोई जीएसटी देय नहीं होगा। उनका कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की तर्ज पर फ्लैटों का क्षेत्रफल, कीमत, डिजाइन आदि सभी जानकारी पोर्टल पर दिखेगी। मौके पर फ्लैट देखने के लिए गूगल लोकेशन भी मिलेगा। आवंटी को किसी भी दशा में केवल रजिस्ट्री के लिए ही परिषद के दफ्तर आना होगा।

First Published - December 21, 2022 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट