facebookmetapixel
Vedanta करेगी ₹13,226 करोड़ का निवेश, एल्यूमिनियम क्षमता 3.1 मिलियन टन तक बढ़ेगी10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेBSNL अगले 8 महीने में अपने सभी 4G टावर्स को 5G में अपग्रेड करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधियासिल्वर आगे, पर गोल्ड पर दांव लगाने की सलाह क्यों?क्या सोना-चांदी की कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी? सबकी नजर अमेरिकी फंडिंग बिल और डॉलर परचांदी ने 9 महीनों में 61% की बढ़त बनाई, 2025 में सोने से आगे निकलीबिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसा

UP Global Investors Summit: योगी सरकार 17 शहरों को बनाएगी सोलर सिटी, GBC से मिलेगी रफ्तार

UP Global Investors Summit: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 29,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत

Last Updated- February 08, 2024 | 5:32 PM IST
solar

UP Global Investors Summit: उत्तर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी की मुहिम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के साथ और भी परवान चढ़ेंगी। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद अगले हफ्ते आयोजित की जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) में सौर ऊर्जा उत्पादन की चार बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इन परियोजनाओं में कुल 29,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

17 महानगरों को सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य

प्रदेश सरकार ने अयोध्या व वाराणसी के साथ ही 17 महानगरों को सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के मुताबिक महानगरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के बाद सरकार ग्रामीण इलाकों को सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य करेगी। गौरतलब है कि योगी सरकार ने अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इस पर तेजी से कार्य चल रहा है, जबकि वाराणसी में भी बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

अयोध्या होगी UP की पहली सोलर सिटी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अयोध्या में 14 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होने लगा है और बाकी 40 मेगावाट का प्लांट लग चुका है जिसका उत्पादन भी जल्द होने लगेगा। ऊर्जा मंत्री ने अयोध्या में सोलर सिटी को लेकर हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में 2,500 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स सौर एनर्जी से संचालित होने लगी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सोलर बोट का शुभारंभ कर दिया है। कई स्थानों पर वाटर एटीएम सौर ऊर्जा से चलायमान हैं। अयोध्या में लगभग 40 चौराहे ऐसे हैं जहां सोलर ट्री लगाए गए हैं।

चार्जिंग स्टेशन का निर्माण योगी सरकार की प्राथमिकता

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अगला लक्ष्य सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का है। वाराणसी में 25 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही अयोध्या की तर्ज पर वाराणसी को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित कर लिया जाएगा। यही नहीं, अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर राज्य के 17 महानगरों को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी है।

Also read: Paytm पर टूटा मुश्किलों का पहाड़; 42 फीसदी दुकानों ने दूरी बनाई, RBI रद्द कर सकता है लाइसेंस

इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी सोलर प्लांट लगाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए कहा कि जल्द ही इसका रोडमैप शेयर किया जाएगा। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है, क्योंकि जब तक चार्जिंग स्टेशन नहीं बनेंगे तब तक लोग ईवी का उपयोग नहीं करेंगे। ऐसे में यह सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 29,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सौर ऊर्जा क्षेत्र में झांसी व अयोध्या में नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) की 11,000 करोड़ रुपये, सोनभद्र में 6,000 करोड़ रुपये, जालौन में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की 6,000 करोड़ रुपये व ललितपुर में टस्को लिमिटेड की 6,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत होगी।

First Published - February 8, 2024 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट