facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

Train Reservation: 120 की जगह 60 दिन हुआ एडवांस टिकट बुकिंग का समय, नए नियम लागू; इन ट्रेनों पर असर नहीं

रेलवे ने कहा कि यात्रा के लिए अब अग्रिम आरक्षण अवधि (advance reservation period/ARP) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का फैसला किया गया है।

Last Updated- October 17, 2024 | 3:57 PM IST
Now 10th pass can also see the dream of job in Railways, the board relaxed the educational criteria बड़ी खुशखबरी! अब 10वीं पास भी देख सकेंगे रेलवे में नौकरी का सपना, बोर्ड ने शैक्षणिक मानदंडों में ढील दी

Train Ticket advance reservation period: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खबर आई है। अभी तक यह नियम था कि आप अपनी यात्रा के लिए 120 दिन पहले से ही टिकट बुक कर सकते थे। मगर भारतीय रेलवे ने बुधवार को जानकारी दी कि अब ये नियम बदल गए हैं।

रेलवे ने कहा कि यात्रा के लिए अब अग्रिम आरक्षण अवधि (advance reservation period/ARP) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का फैसला किया गया है। यह नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा।

हालांकि, 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग वैध रहेंगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 60 दिन के नए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) से बाहर की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी।

रेलवे का एडवांस टिकट बुकिंग सिस्टम यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना आसानी से बनाने की सुविधा देता है। पहले, रेलवे 120 दिन यानी चार महीने पहले तक टिकट बुकिंग की अनुमति देता था। लेकिन अब नए नियमों के तहत यह अवधि आधी कर दी गई है।

इन ट्रेनों की बुकिंग पर नए नियम का कोई असर नहीं

रेलवे ने कहा कि इस बदलाव का असर कुछ विशेष तरह की ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस पर नहीं होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके लिए अलग ARP नियम हैं। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस बुकिंग की सुविधा जारी रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेलवे ने क्यों किया बदलाव

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि Indian Railways ने यह बदलाव क्यों किया मगर ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि यात्रा का टाइम करीब आते-आते टिकटों की उपलब्धता बढ़ सके।

ट्रेन टिकट बुकिंग IRCTC पर की जा सकती है। इसके साथ-साथ मेक माय ट्रिप, पेटीएम, रेल यात्री जैसी अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफार्मों से भी की जा सकती है।

तत्काल टिकट बुकिंग में भी कोई बदलाव नहीं

रेलवे का तत्काल योजना भी यात्रियों के लिए उपलब्ध है, जो यात्रा के एक-दो दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा देती है। इसके अलावा, एक फॉर्म पर अधिकतम छह यात्रियों के टिकट बुक करने की सीमा बरकरार रहेगी, बशर्ते सभी एक ही ट्रेन और गंतव्य (जहां के लिए जाना है) के लिए यात्रा कर रहे हों।

First Published - October 17, 2024 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट