facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

2023: साल भर सुर्खियों में रहा ‘यह मेरा इंडिया’

इस साल कुछ ऐसी शख्सियतों ने शानदार वापसी की इबारत भी लिखी, जिनका जमाना बीत गया बताया जा रहा था।

Last Updated- December 22, 2023 | 12:05 PM IST
Growth story from theater to television and now to streaming platforms

सुर्खियों और शोहरत की कसौटी पर कसें तो गुजरता साल यानी 2023 भारत पर फक्र करने और उसके कद में इजाफे का साल रहा। पूरे साल लोगों में चंद्रयान मिशन की सफलता, नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन, एशियाई खेलों में मेडलों की बारिश, क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद की ही चर्चा रही और सुर्खियां भी इन मुद्दों ने ही बटोरीं।

इस साल कुछ ऐसी शख्सियतों ने शानदार वापसी की इबारत भी लिखी, जिनका जमाना बीत गया बताया जा रहा था।

शाहरुख खान ने रुपहले पर्दे पर पठान और जवान के जरिये अपने करियर को नया सहारा दिया और हिंदी बॉक्स ऑफिस को भी नया जोश दिया। साल के आखिर में विराट कोहली ने जलवा दिखाया और शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

तेज रफ्तार दौड़ते इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) वाली पीढ़ी, क्विक कॉमर्स और क्रिकेट के नए शहजादे शुभमन गिल का भी नाम रहा।

सुर्खियों और लोगों की पसंद-नापसंद की यह बानगी विज्ञापन एजेंसी रीडिफ्यूजन के ‘हिट्स ऑफ द इयर’ सर्वेक्षण से मिली है।

एजेंसी ने सर्वेक्षण की रिपोर्ट केवल बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साझा की है। रीडिफ्यूजन के चेयरमैन संदीप गोयल ने कहा, ‘सर्वेक्षण में सबसे खास बात भारत पर गौरव का जज्बा था। आम जनता मान रही है कि दुनिया भर में हमें तवज्जो मिलने लगी है और अब हम दुनिया के अगुआ बनने जा रहे हैं।’

सर्वेक्षण में ‘हिट’ ऐसी कोई घटना, व्यक्ति, ट्रेंड, तकनीक या लोकप्रिय शब्द हो सकता है, जिसे शोहरत मिली हो और जनता जिसे कबूल कर रही हो। यह सर्वेक्षण रीडिफ्यूजन में ग्राहकों की नब्ज भांपने वाले रेड लैब ने किया था। सर्वेक्षणकर्ताओं ने पूरे साल की खबरों और खबरों में शामिल लोगों को खंगाला और 130 हिट की फेहरिस्त तैयार की। उस पर विचार, संस्कृति और कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के पैनल ने माथापच्ची की और उनकी आखिरी सूची में 35 नामों को ही जगह मिली।

इन नामों के साथ सर्वेक्षण टीम ने देश भर में नवंबर अंत से दिसंबर के आरंभ तक 2,078 लोगों से बात की और टॉप 20 की सूची मिल गई। सर्वेक्षण में 18 से 45 साल के लोग शामिल रहे, जिनमें 56 फीसदी पुरुष और बाकी महिलाएं थीं।

सर्वेक्षण की रिपोर्ट वाकई दिलचस्प रही। श्रीअन्न को भारत बढ़ावा दे रहा है और यह हिट्स में शामिल रहा। देसी पर्यटन भी हिट रहा मगर चंद्रयान सब पर भारी पड़ गया। शाहरुख और विराट की वापसी को बहुत अहमियत मिली।

शाहरुख ने पठान और जवान के जरिये खुद को एक्शन हीरो साबित किया और पिछले कुछ साल की नाकामी को धो दिया। विराट और गिल की कहानी अलग तरीके से दिलचस्प रही। विराट को पुरुषों के बीच गजब का समर्थन मिला तो शुभमन को खेल के बजाय अपनी शक्लोसूरत के लिए महिलाओं के ज्यादा वोट मिले।

राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा की वजह से टॉप 35 में शामिल रहे मगर टॉप 20 में नहीं पहुंच पाए। टॉप 20 में राजनीति से महुआ मोइत्रा ही जगह बना पाईं। उन्हें लोकसभा से बर्खास्त कर दिया गया है मगर लोगों को उनमें दमदार विपक्षी नेता नजर आई।

First Published - December 22, 2023 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट