खनन मंत्रालय के सचिव वीएल कांथा राव ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र की योजना अपतटीय खनन के लिए लक्ष्य तय करने की है और यह इस साल शुरू होगी। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण खनिजों के पहले दौर की नीलामी के परिणाम 10 दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘हमारे महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए भी लक्ष्य तय हैं। दो दौर की नीलामी प्रक्रिया जारी हैं और इसके परिणाम आने वाले 10 दिनों में आ जाएंगे।’ खनन मंत्रालय और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘भारतीय खनन उद्योग’ में राव ने कहा कि केंद्र अमृत काल के दौरान देश की 100 प्रतिशत भूवैज्ञानिक क्षमता हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा है।
‘देश के भूगर्भ में जमीन पर खनन और अपतटीय खनन की पूरी क्षमताओं का उपयोग किया जाए जबकि अभी 30 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया गया है।