भारत

लश्कर जैसे आतंकियों को दी थी पनाह; कश्मीर के चार मकानों की कुर्की में मिले कई राज

Published by
भाषा
Last Updated- February 27, 2023 | 3:54 PM IST

विशेष जांच इकाई (SIU-2), श्रीनगर ने सोमवार को चार मकानों को कुर्क किया जिनमें आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि SIU के अधिकारियों ने जिन चार मकानों को कुर्क किया है, उनमें से तीन श्रीनगर के बरथाना इलाके में स्थित हैं, जबकि चौथा शहर के संगम-ईदगाह इलाके में है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूए(पी))की धारा 25, 2 (जी))(ii) के साथ पठित, के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कुर्की आदेश जारी किए गए थे।’’

श्रीनगर में आवासीय मकान शाहीना/आसिफ नाथ, अल्ताफ अहमद डार और मुदासिर अहमद मीर के हैं। संगम-ईदगाह स्थित मकान अब्दुल रहमान भट का है। उन्होंने कहा, ‘‘SIU टीम ने निर्देश दिया है कि निर्दिष्ट प्राधिकार की पूर्व अनुमति के बिना कुर्क की गई संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।’’

आतंकवाद से संबंधित मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)/लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के सक्रिय आतंकवादियों को छुपाने और अन्य सहायता प्रदान करने में एक मॉड्यूल शामिल पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आतंकवादियों को उक्त मकानों में पनाह दी गई थी।’’

First Published : February 27, 2023 | 3:54 PM IST