facebookmetapixel
जिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगीएनसीआर-मुंबई सहित बड़े शहरों में पुराने मॉलों का होगा बड़े पैमाने पर कायाकल्प, बदलेंगे इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट मेंटाटा मोटर्स बोली: EV व CNG के दम पर कैफे मानदंडों से नहीं है कोई खतरा, हाइब्रिड की जरूरत नहींनेट न्यूट्रैलिटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करेगा TRAI, 5G स्लाइसिंग पर बढ़ी बहसEmkay Global का पूर्वानुमान: कैश मार्केट में बढ़ेगा पैसा, 2026 में भारतीय बाजार चमकेंगे दुनिया से ज्यादाप्रतिद्वंद्वी पर भारी अशोक लीलैंड! बेहतर मार्जिन और मजबूत सेगमेंट से निवेशकों का बढ़ा भरोसाअमेरिकी भारी शुल्क का असर! रत्न-आभूषण निर्यात अक्टूबर में 30% से अधिक लुढ़का

भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, व्यापारिक गतिविधियां हुई ठप, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

हिंसा के बाद सीमा पर आवागमन रोक दिया गया है और उत्तर प्रदेश के हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Last Updated- October 04, 2023 | 3:41 PM IST
india and nepal border
File Photo

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के करीब नेपाल के सीमावर्ती कस्बे नेपालगंज में सांप्रदायिक हिंसा के चलते तनाव का माहौल है। हिंसा के चलते भारत-नेपाल सीमा को सील करते हुए आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। सीमा बंद होने के चलते नेपाल को माल ले जा रहे सैकड़ों ट्रक भारत की सीमा में ही खड़े हो गए हैं। हिंसा के चलते दोनों देशों के सीमा क्षेत्रों में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है।

हिंसा की शुरुआत बहराइच से सटे नेपाल के बांका जिले के नेपालगंज कस्बे में बीते दिनों एक संप्रदाय के जुलूस में उत्तेजक नारे लगाए जाने के बाद हुई। मंगलवार को नेपालगंज में सद्भावना रैली निकाली जा रही थी जिसके दौरान पत्थरबाजी और हमला हुआ। उसके बाद पूरे नेपालगंज में हिंसा शुरू हो गया। दुकानों व गाड़ियों को आग लगाने और लोगों से मारपीट की खबरें हैं। इस हिंसा में अब तक 13 लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की है।

यह भी पढ़ें : Caste Census: बिहार के बाद UP में भी जातीय सर्वे की मांग, सपा-बसपा-कांग्रेस ने उठाई आवाज

हिंसा के बाद सीमा पर आवागमन रोक दिया गया है और उत्तर प्रदेश के हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीमा सशस्त्र बलों के जवानों ने बहराइच जिले के पांच थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और एलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बहराइच के करीब नेपाल की तरफ नेपालगंज और भारतीय क्षेत्र में रुपईडीहा प्रमुख बाजार हैं जहां से दोनों देशों के लोग खरीदारी करते हैं। इन इलाकों में हर रोज 10 करोड़ रुपये का कारोबार दोनो देशों के बीच होता है। इसके अलावा नेपाल में अनाज, सब्जी, ईंधन, खाद्य तेल से लेकर कई अन्य सामान भारत से इसी रास्ते से जाता है। उपद्रव के बाद सीमा सील होने से सैकड़ों ट्रक सीमावर्ती क्षेत्र में ही फंसे हैं। कारोबारियों का कहना है कि वाहनों के खड़े होने की दशा में 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक प्रतिदिन किराया देना पड़ेगा और काफी सामान खराब होने की आशंका है। नेपाल में काठमांडू, लुकला, पोखरा जैसे शहरों को जाने वाले भारतीय पर्यटक बड़ी तादाद में नेपालगंज से हवाई सेवा का उपयोग करते हैं। सीमा बंद होने से पर्यटकों की आवाजाही भी बंद हो गयी है।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के मुताबिक इस जिले की नेपाल सीमा पर हर दिन एक लोग व 10000 वाहन एक से दूसरे देश आते-जाते हैं। वर्तमान हालात में भारतीयों को नेपाल जाने से रोक दिया गया है जबकि नेपाली नागरिकों को परिचय पत्र दिखाने पर जाने दिया जा रहा है।

First Published - October 4, 2023 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट