facebookmetapixel
क्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्ट

नहीं रहे भारतीयों को रंगों से रूबरू कराने वाले सुभाष दांडेकर

उन्होंने अपने पिता दिगंबर दांडेकर से कैमलिन का कार्यभार संभाला था जिसकी शुरुआत 1931 में स्याही बनाने वाली कंपनी के तौर हुई थी।

Last Updated- July 16, 2024 | 11:23 PM IST
Subhash Dandekar

कोकुयो कैमलिन के मानद अध्यक्ष सुभाष दांडेकर का सोमवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। दांडेकर को देश के कलाकारों और छात्रों के जीवन में ऐसे वक्त में रंग लाने के लिए जाना जाता है जब देश रंगों का आयात किया करता था। उन्होंने अपने पिता दिगंबर दांडेकर से कैमलिन का कार्यभार संभाला था जिसकी शुरुआत 1931 में स्याही बनाने वाली कंपनी के तौर हुई थी और बाद में इसने दफ्तरों से जुड़े स्टेशनरी का सामान बेचना शुरू कर दिया था।

दांडेकर के कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कारोबार का विस्तार करने के साथ ही छात्रों और कलाकारों दोनों के लिए रंगों की पेशकश की। दांडेकर के भाई और कंपनी के चेयरमैन दिलीप दांडेकर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘जब उन्होंने 1964 में रंगों के कारोबार की शुरुआत की तब देश में रंग नहीं बनाए जाते थे बल्कि इन रंगों का आयात भारत में किया जाता था।’

अपने भाई का जिक्र करते हुए दांडेकर ने बताया कि उन दिनों कलाकार कैमलिन के रंगों का इस्तेमाल करने को लेकर सहज नहीं थे क्योंकि उन्हें इसकी गुणवत्ता पर संदेह था। लेकिन उनके भाई ने कलाकारों को आश्वस्त किया कि वे कैमलिन के रंगों का इस्तेमाल पेंटिंग में करें और कंपनी उनकी पेंटिंग की गारंटी लेती है कि ये रंग लंबे समय तक बने रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे उत्पाद की खूबी यह है कि यह सभी उम्र वर्ग के लिए है ताकि ग्राहक हमारे ब्रांड से जुड़ सकें और सुभाष का यही सपना भी था। उन्होंने लेखन सामग्री का भी विस्तार किया।’ मंगलवार को कोकुयो कैमलिन का बाजार पूंजीकरण 1,555.31 करोड़ रुपये था।

First Published - July 16, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट