केंद्रीय बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि सागरमाला परियोजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में 1.1 लाख करोड़ रुपये की 110 परियोजनाएं चिह्नित की गई हैं। सोनोवाल ने यहां आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 32,000 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ परियोजनाएं ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (रोरो), यात्री घाट, मछली पकड़ने, बंदरगाह आधुनिकीकरण और कौशल विकास आदि पर केंद्रित हैं।
सोनोवाल ने कहा कि विशाखापत्तनम बंदरगाह पर वित्त वर्ष 2022-23 में माल की आवाजाही में 7.5 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम बंदरगाह पर 658 करोड़ रुपये के निवेश से जनवरी, 2023 में स्वीकृत 6 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।