facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

Sona Comstar को वैश्विक ऊंचाइयों पर ले जाने वाले संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया दिल का दौरा

पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का निधन, ऑटो इंडस्ट्री में किया था बड़ा योगदान, कंपनी को दिलाई थी वैश्विक पहचान।

Last Updated- June 13, 2025 | 10:39 PM IST
Sunjay Kapur
भारत के ऑटोमोटिव उद्योग की दिग्गज हस्तियों में शुमार वाहन कलपुर्जा निर्माता सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष एवं गैर-कार्यकारी निदेशक संजय कपूर | फाइल फोटो

भारत के ऑटोमोटिव उद्योग की दिग्गज हस्तियों में शुमार वाहन कलपुर्जा निर्माता सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष एवं गैर-कार्यकारी निदेशक और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का ब्रिटेन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।

भारत के यात्री और वाणिज्यिक वाहन उद्योग को गियर, रोटेटर शाफ्ट, स्टार्टर मोटर, स्टीयरिंग कंपोनेंट्स की आपूर्ति करने वाली गुरुग्राम की इस कंपनी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि ‘दूरदर्शी’ कपूर ने सोना कॉमस्टार को वैश्विक मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर गिर गए और बीएसई पर 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 503 रुपये पर बंद हुए।

रिपोर्ट के अनुसार कपूर पोलो खेल रहे थे। तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गईं जिससे जटिलताएं पैदा हुईं और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। उसी दिन कपूर ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर शोक जताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना की दुखद खबर। सभी प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं। इस कठिन घड़ी में उन्हें शक्ति मिले।’

कपूर ने वर्ष 2015 में जिम्मेदारी संभालने के बाद से कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके पिता सुरिंदर कपूर को भारतीय ऑटो पार्ट्स उद्योग में अग्रणी माना जाता है, जिन्होंने 1995 में इस कंपनी की स्थापना की थी। दिलचस्प यह है कि कंपनी के लिए हिंदी नाम ‘सोना’ इसलिए चुना गया क्योंकि परिवार में सोने के व्यवसाय की परंपरा थी। कपूर ने अपने पिता के निधन के बाद 2015 में व्यवसाय का जिम्मा संभाला था। उन्होंने बकिंघम विश्वविद्यालय से बिजनेस की डिग्री भी ली थी। बाद में सोना कॉमस्टार का नाम बदलकर ‘सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसीजन फोर्जिंग्स’ कर दिया गया।

कंपनी की एक प्रजेंटेशन के अनुसार गुरुग्राम की सोना कॉमस्टार के भारत, चीन, मेक्सिको, सर्बिया और अमेरिका में 6,300 से अधिक कर्मचारियों के साथ 12 विनिर्माण संयंत्र हैं। रेलवे व्यवसाय सहित कंपनी का राजस्व 4,467 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक बड़ी उछाल है क्योंकि 2016-17 में कपूर के जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले ही वर्ष में ही कंपनी की बिक्री और अन्य आय लगभग 505 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। वित्त वर्ष 2025 में उसके राजस्व का लगभग 36 प्रतिशत ईवी कल-पुर्जा व्यवसाय से आया। 1 जून को सोना कॉमस्टार ने ऐस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे उपकरण व्यवसाय के अधिग्रहण की घोषणा की।

सोना कॉमस्टार जून 2021 में 5,550 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। कंपनी के शेयर की कीमत आईपीओ में 291 रुपये थी। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 503 रुपये पर बंद हुआ जो आईपीओ भाव से 72 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019 में, निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने संजय कपूर के नेतृत्व वाली सोना बीएलडब्ल्यू में 33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। बाद में वाहन कलपुर्जा कंपनी का विलय कॉमस्टार ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के साथ हो गया। संयुक्त इकाई को सोना कॉमस्टार नाम दिया गया था, जिसे बाद में बदलकर सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसीजन फोर्जिंग्स कर दिया।

 वर्ष 2023 में ब्लैकस्टोन ने सोना बीएलडब्ल्यू में अपनी पूरी हिस्सेदारी 4,917 करोड़ रुपये में बेच दी। मौजूदा समय में सोना बीएलडब्ल्यू में कपूर परिवार की करीब 28 फीसदी हिस्सेदारी है।  संजय को घोड़ों के प्रति अपने प्यार के अलावा पोलो के प्रति अपने जुनून के लिए जाना जाता था। अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की वजह से संजय कपूर सुर्खियों में रहे थे। बाद में वर्ष 2016 में करिश्मा से उनका तलाक हो गया।

(सोहिनी दास से जानकारी के साथ)

First Published - June 13, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट