भारत

शाह का कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 01, 2024 | 11:21 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भाजपा न तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि चार जून को वह अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है।

शाह कोरबा लोक सभा क्षेत्र के कटघोरा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है।

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो। वे कहते हैं कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो आरक्षण हटा देंगे। उन्होंने मेरा एक ‘फर्जी वीडियो’ प्रसारित किया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 10 साल से मोदी ने न आरक्षण हटाया, न हटाएंगे।’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने, राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, सीएए लागू करने, तीन तलाक समाप्त करने और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया। दूसरी ओर कर्नाटक में 7 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले शाह ने भाजपा उम्मीदवार के लिए हावेरी शहर में रोड शो किया।

इसमें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा कर्नाटक की 25 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि इसकी सहयोगी जद (एस) तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। यहां उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

 

First Published : May 1, 2024 | 11:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)