Stocks to Buy Today: शेयर बाजार में आज तकनीकी आधार पर कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी गई है। एंजेल वन के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट ओशो कृष्णन के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और टोरेंट पावर के शेयरों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है।
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों में मजबूत तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद शेयर में हल्का करेक्शन आया, लेकिन यह गिरावट तेजी का करीब 50 फीसदी ही रही। तकनीकी तौर पर RVNL का शेयर कई अहम एवरेज से ऊपर बना हुआ है, खासकर 200-दिन के एवरेज के ऊपर टिके रहना ट्रेंड में बदलाव का संकेत देता है। RSI और MACD जैसे इंडिकेटर भी शेयर में फिर से तेजी आने के संकेत दे रहे हैं।
इसी आधार पर एनालिस्ट्स ने RVNL को करीब ₹360 के आसपास खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर के लिए ₹340 का स्टॉप लॉस रखने को कहा गया है, जबकि आने वाले समय में ₹400 से ₹415 तक का टारगेट देखा जा सकता है।
टोरेंट पावर के शेयरों में ₹1,300 के स्तर के पास से मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। शेयर अब 200-दिन के एवरेज के ऊपर निकल चुका है, जिससे इसमें मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। तकनीकी चार्ट्स के मुताबिक MACD इंडिकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर बना है और आने वाले दिनों में शेयर में तेजी जारी रह सकती है।
एनालिस्ट्स के अनुसार, टोरेंट पावर को ₹1,380 से ₹1,370 के दायरे में खरीदना सही माना जा रहा है। इसमें ₹1,295 का स्टॉप लॉस रखा गया है, जबकि शेयर के लिए ₹1,530 से ₹1,550 तक का टारगेट दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यह लेख एंजेल वन के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट ओशो कृष्णन की राय पर आधारित है। लेख में व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।