facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

सेबी का काम है पूंजी निर्माण सुनिश्चित करना: अनंत नारायणन

तकनीक व इनोवेशन से देश में निवेश में मजबूती की संभावना

Last Updated- October 30, 2023 | 11:27 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

बाजार नियामक सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायणन ने कहा कि नियामक की भूमिका न सिर्फ बाजार में गड़बड़ी को रोकना है बल्कि पूंजी का निर्माण भी सुनिश्चित करना है। और तकनीक व इनोवेशन के लिए देश में निवेश में मजबूती की खातिर यह काफी उत्साहजनक समय है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सेबी अधिनियम 1992 की प्रस्तावना में वर्णित सेवा के तीन स्तंभ हैं निवेशकों की सुरक्षा, बाजार का विकास और बाजार का विनियमन। हालांकि ऐसा विशेष तौर पर कहा नहीं गया है, लेकिन यह स्पष्ट तौर पर सेबी को पूंजी निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत बताता है।

नारायण ने कई आंकड़ों को यह बताने के लिए रेखांकित किया कि कैसे प्रतिभूति बाजार की पूरी व्यवस्था अब देसी बचत के वित्तीयकरण को प्रोत्साहित कर रहा है और इस तरह से पूंजी निर्माण में मजबूती ला रहा है। उन्होंने कहा, मार्च 2020 में यूनिक म्युचुअल फंड निवेशकों की संख्या करीब 2.2 करोड़ थी, जो सितंबर तक बढ़कर पहली बार 4 करोड़ पर पहुंच गई।

इसी तरह यूनिक डीमैट खाताधारकों की संख्या मार्च 2020 में करीब 4.2 करोड़ थी, जो आज बढ़कर 9 करोड़ के पार चली गई है। अप्रैल 2020 से हमारे म्युचुअल फंड इक्विटी व इक्विटी संबंधी योजनाओं में करीब 7.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो इस अवधि में एफपीआई के निवेश का तीन गुना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देसी निवेशक यहां के बाजारों को स्थिरता प्रदान कर रहे हैं।

First Published - October 30, 2023 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट