तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की 2021-22 में 96 फीसदी से अधिक की आय चुनावी बॉण्ड से हुई। पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, इन बॉण्ड से पार्टी की आय 2020-21 में 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 528.14 करोड़ रुपये हो गयी है। चुनावी बॉण्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय तरीका होता है।
शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में टीएमसी की 545.74 करोड़ रुपये की कुल आय में से 528.14 करोड़ रुपये की आय चुनावी बॉण्ड से हुई। इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के प्राथमिक सदस्यों से शुल्क/सब्सक्रिप्शन/संग्रहण से 14.36 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी ने 2020-21 में चुनावी बॉण्ड से 42 करोड़ रुपये की आय दिखाई है।
पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी का खर्च भी बढ़ा है। वर्ष 2020-21 में टीएमसी का खर्च 132.52 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 268.33 करोड़ रुपये हो गया। यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी गयी है।