facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

TMC की 2021-22 में 96 फीसदी से अधिक आय चुनावी बॉण्ड से हुई: रिपोर्ट

Last Updated- January 07, 2023 | 3:43 PM IST
Mamata Banerjee- ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की 2021-22 में 96 फीसदी से अधिक की आय चुनावी बॉण्ड से हुई। पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, इन बॉण्ड से पार्टी की आय 2020-21 में 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 528.14 करोड़ रुपये हो गयी है। चुनावी बॉण्ड राजनीतिक दलों को चंदा देने का एक वित्तीय तरीका होता है।

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में टीएमसी की 545.74 करोड़ रुपये की कुल आय में से 528.14 करोड़ रुपये की आय चुनावी बॉण्ड से हुई। इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के प्राथमिक सदस्यों से शुल्क/सब्सक्रिप्शन/संग्रहण से 14.36 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी ने 2020-21 में चुनावी बॉण्ड से 42 करोड़ रुपये की आय दिखाई है।

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी का खर्च भी बढ़ा है। वर्ष 2020-21 में टीएमसी का खर्च 132.52 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 268.33 करोड़ रुपये हो गया। यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी गयी है।

First Published - January 7, 2023 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट