facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

Ratan Tata Quotes: रतन टाटा के 10 मोटिवेशनल कोट्स जो बदल सकते हैं आपका जीवन

Ratan Tata Death: आज शाम 4 बजे उनका पार्थिव शरीर नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

Last Updated- October 10, 2024 | 9:29 AM IST
Ratan Tata Building: Tata Group and Oxford University will jointly build a historic building in honor of Ratan Tata टाटा ग्रुप और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय साथ मिलकर रतन टाटा के सम्मान में बनाएंगे ऐतिहासिक इमारत
Ratan Tata (File Photo)

Ratan Tata Quotes in Hindi: दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में शुमार रतन नवल टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रतन टाटा, जिन्होंने 30 से ज्यादा कंपनियों का नेतृत्व किया और 100 से ज्यादा देशों में अपना बिज़नेस फैलाया, कभी अरबपतियों की किसी लिस्ट में नहीं आए। बावजूद इसके, वह सादगीपूर्ण जीवन जीते थे। उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने कभी वैभव या धन-संपत्ति को महत्व नहीं दिया।

रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर उनके कोलाबा स्थित घर पहुंच गया है। आज शाम 4 बजे उनका पार्थिव शरीर नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को वर्ली शमशान ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Ratan Tata: अपनी सादगी और ईमानदारी के बूते बनाई अपनी एक अलग पहचान

टाटा के निधन के साथ एक युग का अंत हो गया है, लेकिन वे अपनी विरासत छोड़ गए हैं, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक याद किया जाएगा। टाटा का वैश्विक बिजनेस पर जो प्रभाव पड़ा है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, और उनकी ethical leadership की प्रतिबद्धता आगे आने वाले लीडर्स को प्रेरित करती रहेगी।

रतन टाटा भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा कहे गए कुछ प्रेरणादायक quotes हमें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उनकी कही गई ये बातें सफलता और संघर्ष के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन करती हैं। Ratan Tata के मोटिवेशनल कोट्स लाखों लोगों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास देते रहेंगे।

  1. लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी खुद की जंग ही उसे नष्ट कर देती है, वैसे ही इंसान की खुद की मानसिकता और सोच ही इंसान को नष्ट करती है।
  2. लोग आप पर जो पत्थर फेंकते हैं, उन्हें एक स्मारक बनाने में इस्तेमाल करें ।
  3. सत्ता, संपत्ति मेरी मुख्य प्राथमिकता नहीं।
  4. अगर आप तेज चलना चाहते है तो अकेले चलिए। लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए।
  5. जिस दिन मैं उड़ान नहीं भर पाऊंगा, वह मेरे लिए दुखद दिन होगा।
  6. आखिर में, हम सिर्फ उन्हीं मौकों पर अफसोस करते हैं जो हमने नहीं लिए।
  7. जीवन में उतार-चढ़ाव हमारे आगे बढ़ते रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एक ECG में भी एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।
  8. दूसरों की नकल करने वाला इंसान थोड़े समय के लिए सफलता प्राप्त कर सकता है लेकिन वह जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ सकता है।
  9. जीतने का एकमात्र तरीका है हारने से डरना छोड़ देना।
  10. अपनी जड़ों को कभी न भूलें, और हमेशा गर्व करें कि आप कहां से आते हैं।

First Published - October 10, 2024 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट