facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकत

रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा है देशभर में स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमटेबल

भारतीय रेलवे ने रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुविधा के लिए 8 से 17 अगस्त तक देशभर में कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं।

Last Updated- August 09, 2025 | 11:23 AM IST
Indian railways
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Special Trains 2025: भाई-बहन के प्यार और विश्वास के बंधन को समर्पित त्योहार रक्षा बंधन आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके ठीक बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। इन दोनों खास मौकों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 8 से 17 अगस्त तक देशभर में कई जगहों से स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। ये सेवाएं त्योहार और स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई हैं।

राखी स्पेशल ट्रेन 2025: मदार और रोहतक के बीच

मदार और रोहतक के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर और अस्थल बोहर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव होगा। त्योहार के दौरान सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 16 जनरल कोच और दो गार्ड वैन होंगे।

– न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन नंबर 09639 8 से 10 अगस्त तक तीन राउंड-ट्रिप करेगी। यह राजस्थान के मदार से सुबह 4:30 बजे निकलेगी और हरियाणा के रोहतक दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी।

– वापसी की ट्रेन नंबर 09640 रोहतक से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।

राखी स्पेशल ट्रेन 2025: भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन (मध्य प्रदेश)

पश्चिम मध्य रेलवे ने मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा के बीच दो एकतरफा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना और विदिशा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे मध्य प्रदेश के मुख्य शहरों और आसपास के कस्बों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

– न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01704 10 अगस्त को रीवा से शाम 6:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:40 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

– वापसी की ट्रेन नंबर 01703 11 अगस्त को भोपाल से सुबह 6:20 बजे रवाना होगी और रीवा रात 8:30 बजे पहुंचेगी।

रक्षा बंधन स्पेशल ट्रेनें 2025: महाराष्ट्र में 18 स्पेशल ट्रेनें

इन ट्रेनों की बुकिंग 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक चलेगी, जो IRCTC और रिजर्वेशन सेंटर्स के जरिए उपलब्ध होगी। 

-पुणे और नागपुर के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 01469 8 अगस्त को पुणे से रवाना होगी और ट्रेन नंबर 01470 10 अगस्त को नागपुर से वापसी करेगी।

– पुणे और नागपुर के बीच ट्रेन नंबर 01469 14 से 17 अगस्त तक 4 और यात्राएं करेगी। ये ट्रेनें दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल और अकोला जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी।

– 8 और 10 अगस्त को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) और कोल्हापुर के बीच 2 सेवाएं चलेंगी, साथ ही CSMT और नागपुर के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

– 14 से 17 अगस्त तक एलटीटी-मडगांव के बीच 4 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो रत्नागिरी और करमाली जैसे कोंकण क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी।

यात्रियों के लिए सलाह

सटीक समय सारिणी और उपलब्धता के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और आधिकारिक रेलवे पूछताछ पोर्टल, प्लेटफॉर्म या NTES मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

First Published - August 9, 2025 | 9:21 AM IST

संबंधित पोस्ट