राजस्थान

राजस्‍थान में 17 खेल स्टेडियम के लिए 25.50 करोड़ रुपए

Published by
भाषा   
Last Updated- June 02, 2023 | 1:48 PM IST

राजस्‍थान सरकार ने 17 खेल स्‍टे‍ड‍ियम के निर्माण व विकास कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं का विकास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से कंवर का बास (जयपुर), चांदोली (अलवर), चौहटन (बाड़मेर), सुजानगढ़, सालासर (चूरू), भुसावर (भरतपुर), सागवाड़ा (डूंगरपुर), मनियां (धौलपुर), बिसाऊ (झुंझुनूं), अलसीसर, चिड़ावा (झुंझुनूं), बौंली, गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), शिवगंज (सिरोही), श्रीकरणपुर, सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तथा प्रतापगढ़ में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य होंगे।

इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा की थी।

First Published : June 2, 2023 | 1:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)