भारत

आज पीएम मोदी यूपी और राजस्थान में करेंगे बड़ा उद्घाटन, जानिए कौन-कौन सी परियोजनाएं शामिल हैं

प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन करेंगे और राजस्थान में 1.22 लाख करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2025 | 8:37 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेड शो में राज्य की हस्तकला, आधुनिक उद्योग, छोटे और मध्यम व्यवसाय (MSME) और नए उद्यमियों को दिखाया जाएगा। हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, लेदर, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष जैसे सेक्टर इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और खाने-पीने की चीजें भी प्रदर्शित की जाएंगी। यह ट्रेड शो 29 सितंबर को होगा।

राजस्थान में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री राजस्थान जाएंगे। यहां वे 1.22 लाख करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे बांसवाड़ा में जनता को संबोधित करेंगे और पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से मिलेंगे।

पावर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री माही बांसवाड़ा राजस्थान एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट (42 हजार करोड़ रुपये) की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे राजस्थान में 19,210 करोड़ रुपये की ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें फलोदी, जैसलमेर, जालौर और सीकर में सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं।

First Published : September 25, 2025 | 8:37 AM IST