भारत

रेलवे बनाएगा 50 नई नमो भारत ट्रेनें, कम दूरी की यात्रा होगी अब और आरामदायक

सरकार छोटे सफर के लिए 100 नई मेमू और 50 नई नमो भारत ट्रेनें बनाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज़ रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- June 17, 2025 | 10:00 PM IST

छोटी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए सरकार 100 नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन बनाने जा रही है। साथ ही 50 नई नमो भारत ट्रेन भी बनाई जाएंगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नामी कार कंपनी मारुति सुजूकी के वाहन लोडिंग संयंत्र के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी। मानेसर में बना यह संयंत्र देश में सबसे बड़ा वाहन लोडिंग संयंत्र है।

वैष्णव ने कहा, ‘कल दो बड़े निर्णय लिए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए 16 से 20 कोच वाली 100 नई मेमू ट्रेन बनाई जाएंगी। पहले 8 से 12 कोच वाली मेमू ट्रेन बनाई जाती थीं। इसके लिए तेलंगाना के काजीपेट में नया संयंत्र स्थापित किया जा रहा है और ये ट्रेन वहीं बनाई जाएंगी।’

उन्होंने बताया कि इनके अलावा रेल मंत्रालय 50 नई नमो भारत ट्रेन भी बनाने वाला है। ये वातानुकूलित ट्रेन हैं, जो शहरों के बीच छोटी दूरी की यात्रा के वास्ते तैयार की जा रही हैं। ऐसी पहली ट्रेन पिछले साल गुजरात में चलाई गई थी। वैष्णव ने इस साल फरवरी में केंद्रीय बजट के बाद बताया था कि सरकार की 50 नमो भारत ट्रेन बनाने की योजना है।

मंत्री ने कहा कि मारुति सुजूकी की कार ढुलाई से जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए समर्पित गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल ही काफी होगा। पहले इन कारों को सड़क के रास्ते ले जाया जाता था। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप रेलवे ने मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए साल 2021 से कई बड़े सुधार किए हैं। नतीजतन कम समय में ही 108 मल्टी मोडल कार्गो टर्मिनल बनाए गए हैं। हरियाणा में जिस टर्मिनल पर घोषणा की गई, वह 45 एकड़ में फैला है और इसमें 4.5 लाख कार तक के कार्गो संभालने की क्षमता है।’

मंत्री ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में ट्रेन रवाना होने के 24 घंटे पहले यात्रियों को मिलने वाली सीटों का चार्ट प्रकाशित करने की प्रायोगिक परियोजना को बेहतर परिणाम मिले हैं। अभी ट्रेन रवाना होने से करीब 2 से 3 घंटे पहले चार्ट तैयार होता है, जिससे कई बार यात्री अपने यात्रा पर असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

मारुति सुजूकी ने वाहन फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर योजना के जरिये साल 2024-25 में 5.18 लाख गाड़ियां भेजीं। रेलवे ने वित्त वर्ष 2025 में अपने नेटवर्क के जरिये 10 लाख कार ढोने का आंकड़ा लांघ लिया। अब भारत में बनने वाली सभी कारों का 20 फीसदी परिवहन रेलवे के जरिये ही किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में सरकार का रेलवे कनेक्टिविटी कार्य और मानेसर कार्गो टर्मिनल पश्चिमी तट पर बंदरगाहों के लिए कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा, जिससे निर्यात नेटवर्क तक बेहतर पहुंच संभव हो सकेगी।

First Published : June 17, 2025 | 9:55 PM IST