facebookmetapixel
Samsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्च

रेलवे ने अप्रैल में बढ़ाई कोयले की ढुलाई, बिजली संकट से बचने की हो रही तैयारी

Last Updated- May 07, 2023 | 11:39 PM IST
Indian Railways

रेलवे ने ताप बिजली संयंत्रों (thermal power plants) पर कोयले के पर्याप्त स्टॉक के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, जिससे 2022 की गर्मियों जैसा संकट न आए। रेल मंत्रालय के मुताबिक, फरवरी और मार्च की ही तरह अप्रैल में भी कोयले की ढुलाई पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है।

रेलवे ने अप्रैल में ताप बिजली घरों पर 482.3 लाख टन कोयला पहुंचाया है, क्योंकि कोयले की मांग पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा रेलवे ने इस साल अप्रैल में बिजली संयंत्रों तक मोटे तौर पर 5 लाख टन आयातित कोयला पहुंचाया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें से दक्षिण और पश्चिम रेलवे जोन की ढुलाई में क्रमशः 121 प्रतिशत और 40 प्रतिशत बढ़ी है।

अप्रैल महीने में ताप और औद्योगिक आयातित कोयले की ढुलाई 15.7 प्रतिशत बढ़ी है।

अधिकारियों ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में रुक रुककर हुई शुरुआती बारिश से भी कोयले की आवाजाही प्रभावित हुई है, साथ ही बिजली की मांग भी उतनी नहीं बढ़ी, जितना पहले अनुमान लगाया गया था।

भारत की बिजली की मांग जून तक 220 गीगावॉट के पार पहुंचने की संभावना है। बिजली की मांग इस साल की शुरुआत में बढ़कर 200 गीगावॉट पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद बेमौसम बारिश के कारण बिजली की मांग में कमी आई। अप्रैल में बिजली की मांग 180 से 185 गीगावॉट के आसपास बनी रही।

बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की मांग बढ़ जाने के अनुमान को देखते हुए केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने सभी बिजली उत्पादकों को अपनी कुल जरूरत का 6 प्रतिशत आयात करना अनिवार्य कर दिया था।

Also read: बढ़ रही बिजली की मांग, कोयला आपूर्ति के लिए रेलवे हर रोज चलाएगा 600 मालगाड़ियां

आयातित कोयले की निविदा आमंत्रित कर चुके राज्यों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं।

घरेलू कोयले की स्थिति देखें तो पिछले वित्त वर्ष में कोयला का उत्पादन बढ़कर 8,930 लाख टन पहुंच गया था, जिसमें से सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 7,030 लाख टन कोयला उत्पादन किया, जो अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।

बहरहाल अप्रैल महीने में रेलवे की कुल कोयला ढुलाई (औद्योगिक और बिजली) 620 लाख टन रही, जो इसके पहले के साल की समान अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत ज्यादा है।

आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल औद्योगिक कोयले की ढुलाई भी बढ़ी है, जिसकी घरेलू आपूर्ति पिछले साल बिजली संयंत्रों को कोयला देने के लिए घटा दी गई थी।

सूत्रों ने कहा कि रेलवे ने मई में 750 लाख टन कोयले की ढुलाई का लक्ष्य रखा है।

Also read: रेलवे अपने बाकी बचे प्रिंटिंग प्रेस भी करेगा बंद, थर्ड पार्टी को मिल सकता है टिकट छापने का ठेका

मई और जून 2022 में रेलवे को कोयले की ढुलाई बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में 1,000 से ज्यादा यात्री रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा था क्योंकि ताप बिजली संयंत्रों पर कोयले की कमी के कारण देश को बिजली संकट का खतरा पैदा हो गया था।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने सरकारी मशीनरी की विफलता की खबर दी थी, जिसमें इस मसले पर कोयला, बिजली और रेल मंत्रालय अपनी जवाबदेही दूसरे पर टाल रहे थे।

कुल मिलाकर रेलवे की ढुलाई पहले के साल की तुलना में महज 3 प्रतिशत बढ़कर 1,260 लाख टन रही है। वित्त वर्ष 24 के बजट में माल ढुलाई में परंपरागत वृद्धि का ही अनुमान रखा गया है और ट्रैक इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने पर जोर है, जिसके कारण मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होती है।

Also read: कोयला मंत्रालय का 1 अरब टन उत्पादन का लक्ष्य; 50 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है एसेट मोनेटाइजेशन

राष्ट्रीय रेल योजना के तहत 2030 तक देश की माल ढुलाई में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए रेलवे को वृद्धि दर 10 प्रतिशत बरकरार रखने की जरूरत है।

First Published - May 7, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट