त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) ने 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें तब तक चलेंगी, जब तक छठ पूजा के बाद सभी यात्री अपने घर नहीं लौट आते।
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “दिवाली और छठ त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें से 95 ट्रेनें उत्तर पूर्व रेलवे से चलेंगी। सिर्फ पिछले 24 घंटे में ही लगभग 2 लाख यात्री यहां पहुंचे।”
सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन (crowd management) के लिए बड़े स्टेशनों पर अलग यात्री होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार के प्रमुख इलाकों के बीच चलाई जा रही हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कोच, स्वयंसेवक और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा, “हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा लगभग 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।” उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े। सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर रेलवे ने क्या कार्रवाई की है?
रेलवे ने कहा है कि त्योहारों के दौरान कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पुराने या भ्रामक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिससे यात्रियों में गलतफहमी और अफरा-तफरी फैल रही है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि ऐसे 20 से ज्यादा अकाउंट्स की पहचान कर ली गई है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही 24×7 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए कोई वीडियो या खबर शेयर न करें। सही जानकारी के लिए सिर्फ रेल मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स – @RailMinIndia (X, Facebook, Instagram और YouTube) पर ही भरोसा करें। (ANI के इनपुट के साथ)