facebookmetapixel
Diwali Muhurat Trading 2025: अच्छे संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी की संभावना, एशियाई बाजारों में भी बढ़त2025 में कौन-सा Gold ETF देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट ने दिए टिप्सPM मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को लिखा पत्र- ऑपरेशन सिंदूर और GST सुधारों का किया जिक्रभारी बारिश से फसलें बर्बाद, इस राज्य की सरकार ने किसानों को दिया ₹947 करोड़ का राहत पैकेजCrude Oil: रूसी तेल पर सख्ती, तो रिलायंस ने अपनाया नया रास्ता – पश्चिम एशिया से खरीदा 25 लाख बैरलH-1B वीजा: हर आवेदक को नहीं चुकानी होगी $100,000 फीस, USCIS ने दी सफाईFestive Shopping: शॉपिंग से पहले जरूर जानें! NPCI के 5 टिप्स जो रोकेंगे हर ऑनलाइन फ्रॉडNFO: जेरोधा एमएफ के नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, ₹100 से कर सकते हैं शुरुआतशहर की फैक्ट्रियों में मशीनें बढ़ीं, मजदूरों के लिए काम के मौके घटे: ASI रिपोर्टदिवाली के बाद दिल्ली ‘गैस चेंबर’ में बदली! हवा में जहर, AQI 500 के पार

छठ और दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाईं 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें

त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पूर्व रेलवे ने रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें चलाईं।

Last Updated- October 21, 2025 | 7:40 AM IST
Indian Railway

त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) ने 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें तब तक चलेंगी, जब तक छठ पूजा के बाद सभी यात्री अपने घर नहीं लौट आते।

त्योहारों पर रेलवे ने कौन-कौन से इंतजाम किए हैं?

उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “दिवाली और छठ त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें से 95 ट्रेनें उत्तर पूर्व रेलवे से चलेंगी। सिर्फ पिछले 24 घंटे में ही लगभग 2 लाख यात्री यहां पहुंचे।”

सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन (crowd management) के लिए बड़े स्टेशनों पर अलग यात्री होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए क्या कदम उठाए हैं?

उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार के प्रमुख इलाकों के बीच चलाई जा रही हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कोच, स्वयंसेवक और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा, “हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा लगभग 60 नियमित ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।” उन्होंने यह भी बताया कि जयपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े। सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर रेलवे ने क्या कार्रवाई की है?

रेलवे ने कहा है कि त्योहारों के दौरान कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पुराने या भ्रामक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिससे यात्रियों में गलतफहमी और अफरा-तफरी फैल रही है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि ऐसे 20 से ज्यादा अकाउंट्स की पहचान कर ली गई है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही 24×7 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए कोई वीडियो या खबर शेयर न करें। सही जानकारी के लिए सिर्फ रेल मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स – @RailMinIndia (X, Facebook, Instagram और YouTube) पर ही भरोसा करें। (ANI के इनपुट के साथ)

First Published - October 21, 2025 | 7:29 AM IST

संबंधित पोस्ट