भारत

गर्मियों में यात्री परेशान, रेल मंत्रालय ने कहा- राहत के लिए 43 फीसदी ज्यादा फेरे लगा रहीं ट्रेनें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गैर-वातानुकूलित और वातानुकूलित कोचों का अनुपात शुरू से 2:1 रहा है और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है।

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- April 19, 2024 | 11:38 PM IST

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस साल की गर्मियों में यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसलिए रेलवे ट्रेनों के 43 फीसदी ज्यादा फेरे लगवा रहा है। भीड़ के कारण हाल ही में रेलवे की आलोचना हो रही थी।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो साझा किए जा रहे हैं जिसमें ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की दुर्दशा दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेनों में जगह की कमी के कारण यात्री शौचालय में यात्रा करने पर विवश हैं और तो और कई यात्री बोगी और दरवाजे के बीच में फंसकर यात्रा कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘यात्रियों की किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को संभालने के लिए रेलवे गर्मी के मौसम में ट्रेनों के रिकॉर्ड 9,111 फेरे लगवा रहा है।’

पिछले साल 6,369 फेरे लगाए गए थे। इस तरह ट्रेनों के फेरों की संख्या में 2742 की बढ़ोतरी हुई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गैर-वातानुकूलित और वातानुकूलित कोचों का अनुपात शुरू से 2:1 रहा है और मौजूदा सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई है।

First Published : April 19, 2024 | 11:04 PM IST