भारत

Pune Metro Fire: पुणे के मंडई मेट्रो स्टेशन पर आग लगी, एक व्यक्ति घायल

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- October 21, 2024 | 9:07 AM IST

Pune Metro Fire: पुणे मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल पर रविवार आधी रात को आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के अनुसार, ‘वेल्डिंग’ के काम के दौरान आग लगने की ये घटना हुई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’

Also read: चीन से खतरा देख सियांग घाटी में देश का सबसे बड़ा बांध तेजी से बना रहा भारत, प्रस्तावित परियोजना के तीन एजेंडे

स्थानीय सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि आग बुझा दी गई है और इस घटना से मेट्रो सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा।

First Published : October 21, 2024 | 9:07 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)