Pune Metro Fire: पुणे मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल पर रविवार आधी रात को आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अनुसार, ‘वेल्डिंग’ के काम के दौरान आग लगने की ये घटना हुई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’
#WATCH | Maharashtra: At around 12 am, a foam material caught fire on the ground floor of Mandai Metro Station resulting in huge smoke in the station. The Pune fire brigade immediately rushed 5 fire tender vehicles and brought the fire under control within five minutes. No… pic.twitter.com/Oc1SC1wg3Q
— ANI (@ANI) October 20, 2024
स्थानीय सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि आग बुझा दी गई है और इस घटना से मेट्रो सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा।