लोक सभा में सोमवार को शून्यकाल में सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और विपक्ष के कुछ अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। प्रियंका ने कहा, ‘सरकार को पड़ोसी देश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे जुल्म के मुद्दे पर वहां की सरकार से फौरन बात करनी चाहिए और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।’
यही नहीं, फिलिस्तीन के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका सोमवार को फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। इस बैग पर फिलिस्तीन का राष्ट्रीय चिह्न और फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति का प्रतीक तरबूज भी छपा था।
जब संवाददाताओं ने उनसे भाजपा नेताओं द्वारा फिलिस्तीन बैग का मुद्दा उठाने से संबंधित सवाल पूछा तो प्रियंका ने कहा, ‘उनसे कहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए कुछ करें। सरकार को फौरन बांग्लादेश सरकार से बात कर यह उत्पीड़न रुकवाना चाहिए।’
नई दिल्ली में फिलिस्तीनी राजदूत आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले सप्ताह प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें उपचुनाव में जीत के लिए बधाई दी थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते जून महीने में गाजा में बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कड़ी आलोचना की थी।
कांग्रेस सांसद ने सोमवार को लोक सभा में दावा किया कि भारत के समक्ष समर्पण करते पाकिस्तानी सैनिकों के फोटो को सेना मुख्यालय से हटा दिया गया है। हैंडबैग मुद्दे पर वायनाड की सांसद पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि वह क्या संदेश देना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।