facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Loksabha Election 2024: 14 में आशा, 19 में विश्वास और 24 में गारंटी में लेकर आया हूं- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने पेश किया दस साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा, भविष्य के लिए कई वादे

Last Updated- April 17, 2024 | 10:37 PM IST
14 में आशा, 19 में विश्वास और 24 में गारंटी में लेकर आया हूं- प्रधानमंत्री मोदी, I have brought hope in 14, faith in 19 and guarantee in 24 - Prime Minister Modi

Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए हैं। असम के नलबाड़ी स्थित बोरकुडा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, देश भर में मोदी की गारंटी है। मैं इन सभी गारंटी को पूरा करने की गारंटी दे रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘असम में भी पिछले दस वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है और जब इरादे सही होते हैं, तो परिणाम भी अच्छे होते हैं। कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की ताकि वे भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हो सकें।’

मोदी यहां तीन निर्वाचन क्षेत्रों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए थे, जिनमें बारपेटा से असम गण परिषद के प्रत्याशी फणी भूषण चौधरी, कोकराझार से यूनाइटेड पीपल्स पार्टी, लिबरल के उम्मीदवार जयंत बसुमतारी और गुवाहाटी से भाजपा की प्रत्याशी बिजुली कलिता मेधी शामिल हैं। तीनों उम्मीदवार रैली में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूर्वोत्तर मोदी की गारंटी का गवाह है, क्योंकि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को केवल समस्याएं दी थीं, लेकिन भाजपा ने इसे संभावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने विद्रोह को बढ़ावा दिया, लेकिन मोदी ने लोगों को गले लगाया और क्षेत्र में शांति लेकर आया। कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में जो हासिल नहीं किया जा सका, उसे मोदी ने दस साल में प्राप्त कर लिया। मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में सूर्य तिलक समारोह के साथ 500 वर्ष बाद उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

इससे पहले मोदी ने बुधवार को राम नवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं। राम नवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या अप्रतिम आनंद में है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल तक बिना किसी भेदभाव के सभी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता रहेगा। देशभर में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों का ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा, ताकि परिवार पर बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के वह लाभ मिले जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘आपका यह बेटा (मोदी) आपके इलाज का खर्च उठाएगा।’

तीन तलाक प्रथा खत्म करने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिली है। हमने इसके खिलाफ एक कानून बनाया, जिससे न केवल मुस्लिम बहनों को बल्कि उनके पूरे परिवार को फायदा हुआ, क्योंकि तीन तलाक ने कई महिलाओं व उनके परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी थी। मोदी ने कहा कि असम में भी मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से फायदा हुआ है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपना रखी थी लेकिन भाजपा ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया। कांग्रेस ने उत्तर पूर्व के साथ न्याय नहीं किया और क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया, वहीं कम्युनिस्टों ने राज्य की संभावनाओं को कम कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा के लोगों को इससे बहुत फायदा मिलने जा रहा है।’

First Published - April 17, 2024 | 10:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट