भारत

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ 2025 की तैयारी में लगी उत्तर प्रदेश सरकार, 5000 विशेष आवासों के लिए निजी फर्म के साथ मिलाया हाथ

विशेष आवास में ‘होमस्टे, बिस्तर और नाश्ता’ उपलब्ध रहेगा। साथ ही राज्य भर के प्रमुख शहरों और स्थानों पर ‘पेइंग गेस्ट’ इकाइयां स्थापित की जाएंगी

Published by
भाषा   
Last Updated- August 13, 2023 | 8:48 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान लगभग 5,000 विशेष आवास की व्यवस्था करने के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष आवास में ‘होमस्टे, बिस्तर और नाश्ता’ उपलब्ध रहेगा। साथ ही राज्य भर के प्रमुख शहरों और स्थानों पर ‘पेइंग गेस्ट’ इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

एक अधिकारी ने कहा कि पर्यटन निदेशालय ने शुक्रवार को लुजर्न वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ओजीए) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा कि यह एमओयू उत्तर प्रदेश में पर्यटन और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

First Published : August 13, 2023 | 8:48 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)