भारत

PMGKAY: गरीब कल्याण अन्न योजना की कटौती आंशिक बहाल

मंत्रियों की समिति ने पीएमजीकेवाई के तहत अतिरिक्त 35 लाख टन गेहूं को मंजूरी दे दी है।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- September 18, 2024 | 11:19 PM IST

केंद्र मूल्य पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) में गेहूं आवंटन में हुई कटौती को आंशिक रूप से बहाल करेगा। यह कदम कई राज्यों में महत्त्वपूर्ण चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है। इस सिलसिले में कई राज्य लंबे समय से मांग भी कर रहे थे।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने मोदी 3.0 सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मंत्रियों की समिति ने पीएमजीकेवाई के तहत अतिरिक्त 35 लाख टन गेहूं को मंजूरी दे दी है।

चोपड़ा ने यह भी बताया कि केंद्र ने बैंकों के लिए 1000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करने का फैसला किया है। इससे बैंकों को इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रिसीट्स (ईएनडब्ल्यूआर) पर ऋण देने में बाधा नहीं होगी।

First Published : September 18, 2024 | 10:51 PM IST