भारत

Parliament Special Session 2023 LIVE: महिला आरक्षण विधेयक को कानून बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध, नई संसद में पहली बार बोले PM मोदी

ग्रुप फोटो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित सभी सांसद शामिल हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2023 | 2:24 PM IST

Parliament Special Session 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसदों के साथ पुराने संसद भवन से निकलकर नए संसद भवन पहुंचे । जहां, संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद के विशेष सत्र का आज (19 सितंबर) दूसरा दिन है। इससे पहले, पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संयुक्‍त सत्र के व‍िशेष कार्यक्रम में सभी सांसद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सांसद प्रह्लाद जोशी ने कहा क‍ि यह नए भारत की नई संसद है। आज सुबह संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य ग्रुप फोटो सेशन के लिए एकत्र हुए।  इस ग्रुप फोटो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित सभी सांसद शामिल हुए। साथ ही इस फोटो सेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी नजर आए।

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो कि 12:30 बजे तक चलेगा।

बने रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग में संसद की कार्यवाही से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए…

First Published : September 19, 2023 | 10:48 AM IST
14:14

संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल

 कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सभी दलों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री ने जब यह बिल पेश किया तो संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
14:07

पुराने संसद भवन की झलकियाँ

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम की झलकियाँ।
14:02

ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है - पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का 'गृह प्रवेश' हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा - पवित्र सेंगोल - ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है ...इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है।" 
13:57

महिला आरक्षण विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद में कहा महिला आरक्षण विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया, इसे कानून बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
13:46

लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी लोकसभा चुनाव तो दूर है,और जितना समय हमारे पास बचा है मैं पक्का मानता हूं कि यहां जो व्यवहार होगा ये निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठने के लिए व्यवहार करता है और कौन वहां बैठने के लिए व्यवहार करता है।"
13:43

संसद में रखी गई डिजिटल बुक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में एक नई परंपरा आरंभ हो रही है, एक डिजिटल बुक रखी गई है जिसमें इस भवन को बनाने वाले श्रमिकों का परिचय है।
13:39

महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में सूचीबद्ध

संविधान संशोधन विधेयक में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है। सरकार का कहना है कि महिला आरक्षण विधेयक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कानून निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से लाया गया है।
13:37

आज गणेश चर्तुथी का शुभ दिन है - पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि आज गणेश चर्तुथी का शुभ दिन है, इस पावन दिवस पर हमारा यह शुभारंभ संकल्प से सिद्धि की ओर, एक नए विश्वास के साथ यात्रा को आरंभ करने जा रहा है।
13:33

रसमय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नई संसद में अपने पहले संबोधन में कहा कि यह रसमय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सभी को मिच्छामी दुक्कड़म। जैन धर्म के मुताबिक मिच्छामी का अर्थ क्षमा करने से और दुक्कड़म का अर्थ गलतियों से है। इसका मतलब होता है कि मेरे द्वारा जाने-अनजाने में की गई गतलियों के लिए मुझे क्षमा करें। 
13:30

नए संसद भवन में चंद्रयान-3 और जी20 का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से अपने पहले संबोधन में कहा कि विज्ञान जगत में चंद्रयान-3 की सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए गर्व का क्षण है।
13:26

भारत नए भवन में अपना भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है - पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन सदन में कहा कि यह अमृतकाल का ऊषाकाल है, भारत नए भवन में अपना भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
13:24

नए संसद भवन में पीएम मोदी का पहला संबोधन

नए संसद भवन में पीएम मोदी बोले, "नया संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है।"
13:04

नई संसद का श्रीगणेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद नए संसद भवन में प्रवेश किया। 
12:48

पुराने संसद भवन को सांसदों ने कहा अलविदा

सेंट्रल हॉल आयोजित संयुक्‍त सत्र खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन की ओर बढ़े।
12:44

G20 के परिणामस्वरूप भारत की वैश्विक शक्ति का प्रदर्शन हुआ- जगदीप धनखड़

संसद के विशेष सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जब हम अपने संसदीय लोकतंत्र में एक नया अध्याय जोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं, मैं आप सभी को हमारे अभूतपूर्व उत्थान के लिए बधाई देता हूं। हम सभी को इस इतिहास का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्योंकि हम इस पुराने संसद भवन को अलविदा कह रहे हैं और नए भवन में जा रहे हैं... प्रभावशाली ढंग से आयोजित G20 के परिणामस्वरूप भारत की वैश्विक शक्ति का प्रदर्शन हुआ। संसद की नई इमारत, भारत मंडपम और यशोभूमि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली नवीनतम बुनियादी ढांचा उत्कृष्ट कृतियां हैं।"
12:39

पुरानी संसद को संविधान सदन कहा जाए

संसद के विशेष सत्र के दौरान PM मोदी ने कहा, "मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ 'पुराना संसद भवन' कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाए...।"
12:31

हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए- पीएम

पुरानी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है। उन्होंने कहा, "अभी जब G20 समिट में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करते थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।"
12:28

दुनिया की नजर भारत के युवाओं पर - पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को अपने युवाओं के टैलेंट पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जितना ज्‍यादा हम स्किल टैलेंट पर जोर देंगे, उतना दुनिया में हमारा डंका बजा है। इस समय दुनिया की नजर भारतीय युवाओं पर है। 
12:19

बड़े कैनवास पर काम करना होगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे पास 75 साल का अनुभव है, उससे हमने सीखा। अमृतकाल के 25 सालों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना होगा। हमारे लिए छोटे-छोटे मुद्दों में उलझने का समय खत्म हो गया है। सबसे पहले, हमें आत्मनिर्भर भारत बनने का लक्ष्य पूरा करना होगा। यह समय की मांग है, यह हर किसी का कर्तव्य है। इसमें दल आड़े नहीं आने चाहिए। 
12:17

भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वह दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के संकल्प साथ आगे बढ़ रहा है।" साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां कुछ लोगों को ऐसा नहीं लगता होगा, लेकिन दुनिया भारत के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने को लेकर आश्वस्त है। 
12:15

संसद में अतीत की कई गलतियों को ठीक किया गया- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक जैसे प्रमुख विधेयकों के पारित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संसद में अतीत की कई गलतियों को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि इस संसद में अनुच्छेद-370 को निरस्त किया जा सका, जो आतंकवाद और अलगाववाद से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण था।"
12:02

इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया - पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर किया। उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है। इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया। इस एतिहासिक अवसरों पर आजादी के बाद अनेक अवसर आए जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गणने के लिए सहमती बनाई। 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया... दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 क़ानून पास किए हैं।"
11:55

नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं- पीएम

संसद के विशेष सत्र के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्प बद्ध होना और उसका परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं।"
11:50

पीएम मोदी का संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और देशवासियों को गणेशचतुर्थी की शुभकामनाएं देकर अपने संबोधन की शुरूआत की। 
11:50

लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं - ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आज, हम नई आकांक्षाओं के साथ नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे हैं...आज, लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं और उन उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है..."
11:42

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी का जताया आभार

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा, "हम सोमवार को लोकसभा में संबोधन के दौरान नेहरू के ‘स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ भाषण का उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।"
11:40

सेंट्रल हॉल ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्‍यभा में विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि 1946 से 49 तक संविधान निर्माता समिति इस सेंट्रल हॉल में बैठी। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। सेंट्रल हॉल ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं। नई सोच के साथ आगे बढ़ना है। सांसदों पर बड़ी जिम्‍मेदारी है। उन्होंने कहा कि "हम देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के योगदान को याद करते हैं ।"
11:32

नए संसद भवन में प्रवेश करना ऐतिहासिक पल है- पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि कल हम सभी ने इस भवन में सार्थक चर्चा की। आज नए संसद भवन में प्रवेश करना एक ऐतिहासिक पल है। इस अवसर में सभी को बधाई देना चाहता हूं। नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचना बनेगा। इस देश को नई ऊंचाइयों तक हम पीएम मोदी के नेतृत्व में लेकर जाएंगे। लक्ष्य बड़ा है और राह भी कठिन है। लेकिन हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 
11:29

अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में कही ये बात

सेंट्रल हॉल आयोजित संयुक्‍त सत्र में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। सेंट्रल हॉल ऐतिहासिक हॉल है। यहां बड़े फैसले लिए गए।अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मुद्रास्फीति कम करना, रोजगार सृजित करना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है।"  
11:15

महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलने जा रहा है: मेनका गांधी

मेनका गांधी ने संसद में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलने जा रहा है। हम नए संसद भवन में जा रहे हैं। मैं 32 साल की उम्र में संसद आई। मेरे पति की मौत के 9 साल बाद। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में मैंने बीजेपी को किया ज्वाइन।  
11:08

कानून मंत्री पेश करेंगे महिला आरक्षण बिल

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Womens Reservation Bill) को पेश करेंगे। विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी। इसे राज्यसभा में 21 सितंबर को पेश किया जाएगा। एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
11:08

यह नए भारत की नई संसद है- प्रहलाद जोशी

आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है। मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो 2047 तक प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
11:05

पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में सांसदों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मुलाकात की।
11:03

आज ही पेश होगा महिला आरक्षण बिल

खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार आज ही नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश करेगी।  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में बिल को पेश करेंगी।
11:03

पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एकत्रित हुए सांसद

देश की समृद्ध संसदीय विरासत का जश्न मनाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एकत्रित हुए।
10:10

संसद की नई इमारत को नए संसद भवन के रूप में किया गया नामित

संसद की नई बिल्डिंग को अब भारत के संसद भवन के रूप में नामित किया जाएगा, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई।  
10:07

ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए बीजेपी सांसद

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। हालांकि, कुछ देर में ही वह ठीक हो गई और इस फोटो सेशन में शामिल भी हुए।
10:03

महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि यह विधेयक अपना है। सोनिया ने संसद परिसर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख से सवाल किया गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक इस विशेष सत्र में लाया जा रहा है और आपकी यह मांग भी थी, तो आप क्या कहना चाहती हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “यह (विधेयक) अपना है।”
09:54

नए संसद भवन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराएं कायम रखी जानी चाहिए : सुमित्रा महाजन

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार से संसद का काम-काज पुराने भवन से नए भवन में स्थानांतरित होने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि सदन की नई इमारत में देश की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखा जाएगा।
09:29

राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए हुए एकत्र

संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए।