14:14संसद में पेश हुआ महिला आरक्षण बिल
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सभी दलों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री ने जब यह बिल पेश किया तो संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
14:07पुराने संसद भवन की झलकियाँ
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम की झलकियाँ।
14:02ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का 'गृह प्रवेश' हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा - पवित्र सेंगोल - ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है ...इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है।"
13:57महिला आरक्षण विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद में कहा महिला आरक्षण विधेयक को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया, इसे कानून बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
13:46लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी लोकसभा चुनाव तो दूर है,और जितना समय हमारे पास बचा है मैं पक्का मानता हूं कि यहां जो व्यवहार होगा ये निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठने के लिए व्यवहार करता है और कौन वहां बैठने के लिए व्यवहार करता है।"
13:43संसद में रखी गई डिजिटल बुक
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद में एक नई परंपरा आरंभ हो रही है, एक डिजिटल बुक रखी गई है जिसमें इस भवन को बनाने वाले श्रमिकों का परिचय है।
13:39महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में सूचीबद्ध
संविधान संशोधन विधेयक में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव है। सरकार का कहना है कि महिला आरक्षण विधेयक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कानून निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से लाया गया है।
13:37आज गणेश चर्तुथी का शुभ दिन है - पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि आज गणेश चर्तुथी का शुभ दिन है, इस पावन दिवस पर हमारा यह शुभारंभ संकल्प से सिद्धि की ओर, एक नए विश्वास के साथ यात्रा को आरंभ करने जा रहा है।
13:33रसमय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नई संसद में अपने पहले संबोधन में कहा कि यह रसमय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है। उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सभी को मिच्छामी दुक्कड़म। जैन धर्म के मुताबिक मिच्छामी का अर्थ क्षमा करने से और दुक्कड़म का अर्थ गलतियों से है। इसका मतलब होता है कि मेरे द्वारा जाने-अनजाने में की गई गतलियों के लिए मुझे क्षमा करें।
13:30नए संसद भवन में चंद्रयान-3 और जी20 का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से अपने पहले संबोधन में कहा कि विज्ञान जगत में चंद्रयान-3 की सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए गर्व का क्षण है।
13:26भारत नए भवन में अपना भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है - पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नए भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन सदन में कहा कि यह अमृतकाल का ऊषाकाल है, भारत नए भवन में अपना भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
13:24नए संसद भवन में पीएम मोदी का पहला संबोधन
नए संसद भवन में पीएम मोदी बोले, "नया संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है।"
13:04नई संसद का श्रीगणेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद नए संसद भवन में प्रवेश किया।
12:48पुराने संसद भवन को सांसदों ने कहा अलविदा
सेंट्रल हॉल आयोजित संयुक्त सत्र खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन की ओर बढ़े।
12:44G20 के परिणामस्वरूप भारत की वैश्विक शक्ति का प्रदर्शन हुआ- जगदीप धनखड़
संसद के विशेष सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जब हम अपने संसदीय लोकतंत्र में एक नया अध्याय जोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं, मैं आप सभी को हमारे अभूतपूर्व उत्थान के लिए बधाई देता हूं। हम सभी को इस इतिहास का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्योंकि हम इस पुराने संसद भवन को अलविदा कह रहे हैं और नए भवन में जा रहे हैं... प्रभावशाली ढंग से आयोजित G20 के परिणामस्वरूप भारत की वैश्विक शक्ति का प्रदर्शन हुआ। संसद की नई इमारत, भारत मंडपम और यशोभूमि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली नवीनतम बुनियादी ढांचा उत्कृष्ट कृतियां हैं।"
12:39पुरानी संसद को संविधान सदन कहा जाए
संसद के विशेष सत्र के दौरान PM मोदी ने कहा, "मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ 'पुराना संसद भवन' कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाए...।"
12:31हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए- पीएम
पुरानी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, "हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है। उन्होंने कहा, "अभी जब G20 समिट में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करते थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।"
12:28दुनिया की नजर भारत के युवाओं पर - पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को अपने युवाओं के टैलेंट पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा हम स्किल टैलेंट पर जोर देंगे, उतना दुनिया में हमारा डंका बजा है। इस समय दुनिया की नजर भारतीय युवाओं पर है।
12:19बड़े कैनवास पर काम करना होगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे पास 75 साल का अनुभव है, उससे हमने सीखा। अमृतकाल के 25 सालों में भारत को अब बड़े कैनवास पर काम करना होगा। हमारे लिए छोटे-छोटे मुद्दों में उलझने का समय खत्म हो गया है। सबसे पहले, हमें आत्मनिर्भर भारत बनने का लक्ष्य पूरा करना होगा। यह समय की मांग है, यह हर किसी का कर्तव्य है। इसमें दल आड़े नहीं आने चाहिए।
12:17भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, "आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वह दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के संकल्प साथ आगे बढ़ रहा है।" साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां कुछ लोगों को ऐसा नहीं लगता होगा, लेकिन दुनिया भारत के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने को लेकर आश्वस्त है।
12:15संसद में अतीत की कई गलतियों को ठीक किया गया- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक जैसे प्रमुख विधेयकों के पारित होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संसद में अतीत की कई गलतियों को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि इस संसद में अनुच्छेद-370 को निरस्त किया जा सका, जो आतंकवाद और अलगाववाद से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण था।"
12:02इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर किया। उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है। इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया। इस एतिहासिक अवसरों पर आजादी के बाद अनेक अवसर आए जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गणने के लिए सहमती बनाई। 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया... दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 क़ानून पास किए हैं।"
11:55नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं- पीएम
संसद के विशेष सत्र के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्प बद्ध होना और उसका परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं।"
11:50पीएम मोदी का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और देशवासियों को गणेशचतुर्थी की शुभकामनाएं देकर अपने संबोधन की शुरूआत की।
11:50लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं - ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "आज, हम नई आकांक्षाओं के साथ नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे हैं...आज, लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं और उन उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है..."
11:42मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी का जताया आभार
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा, "हम सोमवार को लोकसभा में संबोधन के दौरान नेहरू के ‘स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ भाषण का उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।"
11:40सेंट्रल हॉल ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं - मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यभा में विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि 1946 से 49 तक संविधान निर्माता समिति इस सेंट्रल हॉल में बैठी। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। सेंट्रल हॉल ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं। नई सोच के साथ आगे बढ़ना है। सांसदों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि "हम देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के योगदान को याद करते हैं ।"
11:32नए संसद भवन में प्रवेश करना ऐतिहासिक पल है- पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा कि कल हम सभी ने इस भवन में सार्थक चर्चा की। आज नए संसद भवन में प्रवेश करना एक ऐतिहासिक पल है। इस अवसर में सभी को बधाई देना चाहता हूं। नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचना बनेगा। इस देश को नई ऊंचाइयों तक हम पीएम मोदी के नेतृत्व में लेकर जाएंगे। लक्ष्य बड़ा है और राह भी कठिन है। लेकिन हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
11:29अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में कही ये बात
सेंट्रल हॉल आयोजित संयुक्त सत्र में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। सेंट्रल हॉल ऐतिहासिक हॉल है। यहां बड़े फैसले लिए गए।अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मुद्रास्फीति कम करना, रोजगार सृजित करना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों को मजबूत करना महत्वपूर्ण है।"
11:15महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलने जा रहा है: मेनका गांधी
मेनका गांधी ने संसद में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलने जा रहा है। हम नए संसद भवन में जा रहे हैं। मैं 32 साल की उम्र में संसद आई। मेरे पति की मौत के 9 साल बाद। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में मैंने बीजेपी को किया ज्वाइन।
11:08कानून मंत्री पेश करेंगे महिला आरक्षण बिल
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Womens Reservation Bill) को पेश करेंगे। विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी। इसे राज्यसभा में 21 सितंबर को पेश किया जाएगा। एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
11:08यह नए भारत की नई संसद है- प्रहलाद जोशी
आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है। मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो 2047 तक प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
11:05पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में सांसदों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मुलाकात की।
11:03आज ही पेश होगा महिला आरक्षण बिल
खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार आज ही नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में बिल को पेश करेंगी।
11:03पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एकत्रित हुए सांसद
देश की समृद्ध संसदीय विरासत का जश्न मनाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एकत्रित हुए।
10:10संसद की नई इमारत को नए संसद भवन के रूप में किया गया नामित
संसद की नई बिल्डिंग को अब भारत के संसद भवन के रूप में नामित किया जाएगा, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई।
10:07ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए बीजेपी सांसद
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। हालांकि, कुछ देर में ही वह ठीक हो गई और इस फोटो सेशन में शामिल भी हुए।
10:03महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी ने कही ये बात
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि यह विधेयक अपना है। सोनिया ने संसद परिसर में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख से सवाल किया गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक इस विशेष सत्र में लाया जा रहा है और आपकी यह मांग भी थी, तो आप क्या कहना चाहती हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “यह (विधेयक) अपना है।”
09:54नए संसद भवन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराएं कायम रखी जानी चाहिए : सुमित्रा महाजन
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार से संसद का काम-काज पुराने भवन से नए भवन में स्थानांतरित होने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि सदन की नई इमारत में देश की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखा जाएगा।
09:29राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए हुए एकत्र
संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में स्थानांतरित होने से कुछ घंटे पहले राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य सामूहिक तस्वीर के लिए एकत्र हुए।