facebookmetapixel
Chhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Special Session: संसद की पुरानी बिल्डिंग में कामकाज का आज आखिरी दिन, PM मोदी 11 बजे LS को करेंगे संबोधित

संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 'संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा - उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख' विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।'

Last Updated- September 18, 2023 | 10:45 AM IST
PM Modi to address LOK Sabha in the special session of parliament

कई दिनों से लग रहे कयासों का दौर अब खत्म हो गया है। संसदीय Special Session की शुरुआत सोमवार यानी 18 सितंबर से संसद की पुरानी बिल्डिंग में शुरू होने जा रही है। इसके बाद, सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत 19 सितंबर को नई बिल्डिंग यानी सेंट्रल विस्टा में होगी। इसके साथ ही संसद की पुरानी बिल्डिंग का आज अंतिम सेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे।

सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी ने मीडिया से बातचीत में भारत के चंद्रमा मिशन और G20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है; यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद उनके सदन में बोलने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू होकर 75 वर्षों की संसदीय यात्रा – उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे।

मंगलवार को विधानमंडल के पास बने नए भवन में स्थानांतरित होने से पहले यह मौजूदा भवन में कामकाज का आखिरी दिन होने जा रहा है।

Also Read: All Party Meeting : कई दलों ने महिला आरक्षण विधेयक लाने पर जोर दिया

महिला आरक्षण विधेयक हो सकता है पारित

संसदीय Special Session की पूर्व संध्या पर रविवार की पारंपरिक सर्वदलीय बैठक में, विपक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगियों सहित कई प्रतिभागियों ने महिला आरक्षण विधेयक के लिए एक स्वर में बात की और अपनी सहमति जताई। उन्होंने सरकार से पांच दिवसीय विशेष सत्र में इसे पारित कराने का आग्रह किया। गौरतलब है कि नए सेशन का मुख्य आकर्षण इस वर्ष गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन 19 सितंबर को कार्यवाही को नए संसद भवन में स्थानांतरित करना होगा।

मंगलवार को होगी नई बिल्डिंग में संसद की नई शुरुआत

लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मंगलवार सुबह ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा होंगे और फिर नए भवन में जाने से पहले, भारतीय संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए एक समारोह में भाग लेंगे।

Also Read: ओडिशा सरकार यात्री परिवहन एवं माल ढुलाई के लिये 3000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करेगी

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता राम मोहन नायडू ने रविवार को कहा कि उन्होंने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में आंध्र प्रदेश के लिए ‘विशेष श्रेणी’ का दर्जा देने की मांग रखी। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक हुई। टीडीपी सांसद ने महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित करने में अपनी पार्टी के समर्थन और सहायता की भी पेशकश की।

First Published - September 18, 2023 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट