भारत

Operation Ajay: इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा भारत, सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया

सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास उग्रवादियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 11, 2023 | 11:22 PM IST

Israel-Hamas War: भारत ने इजराइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।

सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास उग्रवादियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, “भारत उन भारतीयों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहा है जो घर वापस आना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

बता दें कि हमास ने गत शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला किया था जिसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की और तेज होते युद्ध के बीच अबतक 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

First Published : October 11, 2023 | 11:19 PM IST