पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व अन्य नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पूर्वी हिस्से असम और पश्चिमी बंगाल के लिए लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दोनों राज्यों में इसी साल विधान सभा चुनाव होने हैं। बंगाल के सिंगूर और असम के कलियाबोर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर पूर्वी भारत के इन महत्त्वपूर्ण हिस्सों की उपेक्षा का आरोप लगाया और घुसपैठ करने वालों को सबसे बड़ी चुनौती बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कोलकाता को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली तीन अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने जयरामबती-बारोगोपीनाथपुर-मयनापुर रेल लाइन का भी उद्घाटन किया और मयनापुर और जयरामबती के बीच चलने वाली एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने कोलकाता को नई दिल्ली, वाराणसी और चेन्नई से जोड़ने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल, और सियालदह-बनारस के अलावा संतरागाछी-तांबरम मार्गों पर चलेंगी।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिए घुसपैठियों की मदद करके राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के ‘महाजंगल राज’ को समाप्त कर राज्य में कानून व्यवस्था, विकास और निवेशकों के विश्वास को बहाल करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। राज्य विधान सभा चुनाव अगले कुछ महीनों में ही होंगे, ऐसे में मोदी ने चुनावी मुकाबले को ‘महाजंगल राज और सुशासन’के बीच की लड़ाई के रूप में पेश किया तथा मतदाताओं से भाजपा के डबल इंजन वाली सरकार मॉडल का समर्थन करने की अपील की।
इसके अलावा असम के कलियाबोर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने पूर्वोत्तर राज्य असम में अपने शासनकाल के दौरान वोट के लिए घुसपैठियों को जमीन सौंप दी। यहां कांग्रेस शासन के दौरान दशकों तक घुसपैठ बढ़ती रही तथा अवैध प्रवासी वनों, जानवरों के गलियारों और पारंपरिक संस्थानों पर अतिक्रमण करते रहे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार अतिक्रमण करने वाले घुसपैठियों को निष्कासित कर असम की पहचान और संस्कृति की रक्षा कर रही है।’
प्रधानमंत्री ने यहां काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर और राष्ट्रीय राजमार्ग 715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को 6,957 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन बनाने की परियोजना की आधारशिला रखने के साथ दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऑनलाइन माध्यम ये हरी झंडी दिखाई।