facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

सरकार के हस्तक्षेप से प्याज की कीमतों में स्थिरता, दिल्ली में 35 रुपये प्रति किलो पर खुदरा बिक्री शुरू

प्याज की थोक बिक्री और रेलवे रेक से परिवहन के माध्यम से दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी समेत प्रमुख बाजारों में कीमतों में सुधार, नेफेड और एनसीसीएफ की अहम भूमिका

Last Updated- October 30, 2024 | 10:23 PM IST
onion

केंद्र ने बुधवार को दावा किया कि सरकार द्वारा प्याज की थोक बिक्री के कारण आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली के प्रमुख बाजारों में प्याज की कीमतें स्थिर हुई हैं। उधर 840 टन प्याज से लदी एक और मालगाड़ी आज दिल्ली पहुंच गई। यह दूसरी ट्रेन है, जो नासिक से प्याज लेकर दिल्ली पहुंची है। इसके पहले 1600 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को दिल्ली आई थी।

इसमें से ज्यादातर प्याज की खुदरा बिक्री 35 रुपये प्रति किलो के भाव होगी, जबकि पहली खेप की बिक्री थोक कीमतें कम करने के लिए नीलामी के माध्यम से की गई थी। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने पहली रेलवे ट्रेन के लिए प्याज खरीदी थी, जबकि दूसरी ट्रेन के लिए नेफेड ने प्याज खरीदी है।

आंकड़ों से पता चलता है कि थोक बिक्री के कारण 22 अक्टूबर के बाद दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी में प्याज की कीमत में करीब 5 प्रतिशत की कमी आई है। केंद्र सरकार ने कहा है कि नासिक मंडी में भी प्याज की थोक कीमत 24 सितंबर के 47 रुपये किलो की तुलना में कम होकर 29 अक्टूबर 2024 को करीब 40 रुपये किलो हो गई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विभिन्न इलाकों में प्याज की समय पर, विश्वसनीय और सस्ती डिलिवरी के लिए पहली बार रेल रेक से थोक में प्याज भेजा गया है। नेफेड ने इससे पहले 26 अक्टूबर को चेन्नई में 840 टन प्याज पहुंचाया था, जबकि इसी मात्रा की एक और खेप एनसीसीएफ ने बुधवार सुबह नासिक से गुवाहाटी के लिए रवाना की थी। सरकार ने रबी सत्र के दौरान 4.7 लाख टन का बफर बनाया था और पांच सितंबर से खुदरा और थोक चैनल के माध्यम से इसे जारी करना शुरू किया था।

बयान में कहा गया, ‘नासिक और अन्य केंद्रों से सड़क परिवहन के माध्यम से 1.40 लाख टन प्याज भेजा गया है।’ राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) 22 राज्यों में 104 गंतव्यों तक पहुंच चुका है, जबकि नेफेड 16 राज्यों में 52 स्थानों को अपने दायरे में लाता है। एजेंसियों ने 35 रुपये प्रति किलो की दर से खुदरा बिक्री के लिए सफल, केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की है। इसके अतिरिक्त, खुदरा वितरण के लिए नौ राज्य सरकारों और सहकारी समितियों को 86,500 टन प्याज आवंटित किया गया है।

First Published - October 30, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट