भारत

NIRF rankings 2023: IIT मद्रास लगातार पांचवें वर्ष टॉप पर, IISc बेंगलुरु टॉप यूनिवर्सिटी, देखें पूरी लिस्ट

Published by
भाषा   
Last Updated- June 05, 2023 | 2:06 PM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, (IISc) बेंगलुरु को सर्वक्षेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

IISc बेंगलुरु को ‘समग्र’ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इसके बाद IIT दिल्ली का स्थान है। इंजीनियरिंग संस्थानों में IIT मद्रास लगातार आठवें वर्ष शीर्ष पायदन पर रहा। इस श्रेणी में IIT दिल्ली और IIT बम्बई क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें।

कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस तथा हिंदू कॉलेज प्रथम तथा दूसरे स्थान पर हैं वहीं तीसरे स्थान पर चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज है। शोध के क्षेत्र में IISc बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ संस्थान वहीं IIT कानपुर नवाचार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा मिला है।

प्रबंधन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद शीर्ष पर है और इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: IIM बेंगलुरु और IIM कोझिकोड हैं।

‘नेशलन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 के अनुसार फार्मेसी के क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है वहीं जामिया हमदर्द और बिट्स पिलानी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

कानून के क्षेत्र में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु शीर्ष पर है। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का स्थान है।

First Published : June 5, 2023 | 2:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)