देश के दक्षिणी राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वी राज्य ओडिशा में ठंड बढ़ने के साथ कोरोनावायरस के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों से कोविड-19 की स्थिति पर लगातार निगरानी करने के लिए कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश भर में कोरोना के 260 नए संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या 1,828 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने सोमवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर पत्र लिखा है।
पंत ने कहा है, ‘केंद्र और राज्य सरकारों की बीच लगातार सहयोग होने के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार कम बनी हुई है।’
पत्र में राज्य सरकारों से सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने और संक्रमण रोकने के उपाय करने के लिए कहा गया है।
सरकारों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) की निगरानी करने और इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, ताकि इसका पता लगाया जा सके।